मुंबई: रामानंद सागर के फेमस टीवी सीरियल्स 'रामायण' में राम की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता अरुण गोविल और सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी जाहिर करते हुए इसे देश के लिये 'एक पवित्र अवसर' बताया. अभिनेता अरुण गोविल ने ट्वटिर पर अपनी जुशी प्रकट करते हुए लिखा, ''इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जय श्रीराम.''


वहीं, 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह हाथों में जलता हुआ दीया लिए नजर आईं. वीडियो में उन्होंने कहा, "जय सिया राम. आप सभी को खूब-खूब बधाई हो. राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ज्योत से ज्योत जलाते चलो. राम का नाम जपते चलो."


दीपिका चिखलिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है....500 साल के संघर्षों के बाद भगवान की उनके घर में वापसी हो रही है." ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 45 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.


बता दें कि अभिनेता अरुण गोविल और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को 'रामायण' में निभाए उनके किरदार की वजह से काफी लोकप्रियता मिली. एक वक्त तो ऐसा भी था जब लोग उन्हें सच में भगवान राम-सीता समझकर उनकी पूजा करने लगे थे. हाल ही में दूरर्दशन पर रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' को प्रसारित किया गया था. इस शो को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. शो की टीआरपी ने भी नए रिकॉर्ड बनाए थे.


ये भी पढ़ें:


क्या 'काले जादू' ने ली सुशांत सिंह राजपूत की जान? वकील ने उठाए हैं ये बड़े सवाल


जब कृष्णा ने किया कपिल से बिग बी के अंदाज में सवाल तो कॉमेडी के किंग ने ऐसे दिया जवाब