Shahrukh Khan Son Aryan Khan Educational Background: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) मामले में आर्थर रोड जेल में हैं. दो बार आर्यन की जमानत टल चुकी है. अब देखना होगा कि कब आर्यन खान अपने घर वापस आते हैं. आर्यन खान ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में किसी एक्टर से कम नहीं हैं. मालूम हो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का क्वालिफिकेशन बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है. आर्यन ने काफी अच्छे लेवल पर स्कूलिंग और कॉलेज एजुकेशन लिया है. मुंबई से स्कूलिंग पूरा करके आर्यन खान ने विदेशों में पढ़ाई के लिए अपना रुख किया.
विदेश से आर्यन खान ने ग्रेजुएशन किया है. कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर किया था. शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए साल 2016 में आर्यन खान इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए थे. यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से आर्यन खान ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली. आर्यन खान ने स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में डिग्री ली है.
इसमें है दिलचस्पी
आर्यन खान को शुरू से ही कैमरे के आगे काम करने में नहीं बल्कि पीछे काम करने में ज्यादा दिलचस्पी है. आर्यन खान को जब ग्रेजुएशन की डिग्री मिली थी. उस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी. आर्यन काले रंग का ग्रुजेएशन गाउन पहने हुए हाथ में डिग्री लिए दिखाई दिए थे. उस डिग्री में उनका पूरा नाम आर्यन शाहरुख खान लिखा था और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स भी लिखा हुआ था.
आर्यन खान की फ्रेंड अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था- उनका झुकाव एक्टिंग में नहीं बल्कि निर्देशन की तरफ ज्यादा है. एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि उन्हें लगता है आर्यन इस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं. आर्यन बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव और एक अच्छे लेखक हैं. इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके बेटे को एक्टिंग में रूची नहीं है. एसआरके ने ये भी कहा था कि उनका बेटा एक अच्छा लेखक है.
ये भी पढ़ें..