Aryan Khan Cruise Drugs Case: NCB दफ्तर हाजिरी लगाने पहुंचे Aryan Khan, लेकिन हाथ में थी ये कौन सी किताब?
Aryan Khan Cruise Drugs Case: एनसीबी के सामने हाजिरी लगाकर आर्यन वापस लौट आए हैं. लेकिन इस बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथ में एक थ्रिलर नोवेल देखी जा सकती है. तो कौन सी है किताब?
Aryan Khan Cruise Drugs Case: मुंबई क्रूज मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज एनसीबी के सामने पेश हुए. 23 साल के आर्यन की जमानत मंजूर करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) की ओर से हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच जांच एजेंसी के सामने पेश होने की शर्त रखी गई है. एनसीबी के सामने हाजिरी लगाकर आर्यन वापस लौट आए हैं. लेकिन इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक किताब भी नजर आ रही हैं. सोर्सेज की माने तो ये किताब एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर किताब है, किताब का नाम 'The Girl With The Dragon Tattoo' माना जा रहा है.
नोवेल जिसकी कहानी को मिल चुका है ऑस्कर
ये नोवेल स्विडिश राइटर स्टीज लैरसन (Stieg Larsson) ने लिखी थी. और इसी नाम से फिल्म भी आ चुकी है. जिसमें जेम्स बॉन्ड (James Bond), डेनियल क्रेग (Daniel Craig) और रुनी मारा (Roonie Mara) एक्टिंग की थी. फिल्म को ऑस्कर, एकेडेमिक के अलावा भी कई अवॉर्ड्स मिले थे.
आर्यन खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो अपने फिल्मी नॉलेज औऱ स्किल्स को पापा शाहरुख के काम जरुर लाते है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान में भी आर्यन अक्सर अपने आइडिया शेयर करते हैं औऱ शाहरुख भी अपने बेटे से इनपुट्स जरुर लेते हैं. बता दें ड्रग केस में आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट भी आज जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे.
गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग केस में आर्यन को दूसरे आरोपियों के साथ अरेस्ट किया गया था. मुंबई के आर्थर रोड जेल में करीब 22 दिन बिताने के बाद आर्यन को 30 अक्टूबर को जमानत दी गई थी.