Aryan Khan Name Meaning: शाहरुख खान ने अपने बड़े बेटे का नाम आर्यन रखने के पीछे का सुनाया था मजेदार किस्सा, जानें अपने बच्चों के लिए कुछ यूनिक नामों की लिस्ट
Shahrukh Khan On Aryan Name: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के शो में बताया था कि आखिर उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम आर्यन (Aryan) क्यों रखा और इसका क्या मतलब होता है.
Shahrukh Khan Son Name Aryan Meaning: अपने बच्चे के नाम को लेकर हर पेरेंट्स बहुत ज्यादा सजग रहता है फिर चाहे कोई आम आदमी हो या सेलिब्रिटी. फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जिन्होंने अपने बडे़ बेटे के नाम के पीछे की एक मजेदार कहानी शेयर की थी. आप भी जान लें कि आखिर शाहरुख खान ने अपने बड़े बेटे का नाम आर्यन (Aryan) क्यों रखा. साथ ही यहां कुछ यूनिक नामों की लिस्ट आपसे शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अपने बेबी बॉय के नाम के लिए देख सकते हैं. शाहरुख खान ने एक बार सिमि ग्रेवाल (Simi Grewal) के इंटरव्यू में कहा था कि अपने बच्चे को जन्म लेते देखना एक अलग ही तरह का सुखद एहसास होता है. इसे जादू भी कहा जा सकता है.
आर्यन नाम के पीछे की कहानी को बताते हुए शाहरुख ने कहा था, एक दिन वो स्टूडियो में बैठे थे कहीं से उन्हें आर्यन नाम सुनाई दिया. शाहरुख खान ने उसके बाद आर्यन नाम को डिजाइन करवा उसका प्रिंट लेकर अपने परिवार के लोगों को भेज दिया. कुछ इस तरह से शाहरुख खान ने अपने बेटे का नाम आर्यन रखा था. आर्यन नाम को संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है महान, श्रेष्ठ और अच्च. सेलेब्स के अलावा आमतौर पर भी लोग अपने बच्चे का नाम आर्यन रखते हैं.
हिंदू लड़कों के नाम 2021
अद्वित- इस नाम की शुरुआत 'अ' से होती है. इस नाम का मतलब होता है अद्वितीय, अनोखा और अनूठा
अहिल- सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने अपने बेटे का नाम अहिल रहा है. इस नाम का मतलब होता है राजकुमार
अथर्व- अगर आप अपने बच्चे का कुछ यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो ये आपको पसंद आ सकता है. इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान, समझदार, ज्ञानी. मूल रूप से एक वेद का नाम भी अथर्व है.
दैविक- अगर आप अपने बच्चे का कोई आध्यात्मिक नाम रखना चाहते हैं तो दैविक अच्छा है. इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की कृपा.
कनिष्क- अगर आपके बच्चे का नाम 'क' से निकलकर आया है तो उसका नाम आप कनिष्क रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ है भगवान विष्णु का वाहन.
ये भी पढ़ें-