Aryan Khan Video Call: पापा Shah Rukh और मम्मी Gauri को देखते ही बिलख कर रोने लगे आर्यन खान, ऐसी थी तीनों की हालत
Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान ने 15 अक्टूबर को अपनी मां गौरी खान और पिता शाहरुख खान से वीडियो कॉल पर बात की. ऐसे में आर्यन के संग उनके मां-पापा इमोशनल हो गए.
![Aryan Khan Video Call: पापा Shah Rukh और मम्मी Gauri को देखते ही बिलख कर रोने लगे आर्यन खान, ऐसी थी तीनों की हालत Aryan Khan started crying after seeing Shah Rukh and Gauri On Video Call Aryan Khan Video Call: पापा Shah Rukh और मम्मी Gauri को देखते ही बिलख कर रोने लगे आर्यन खान, ऐसी थी तीनों की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/461b77ca669936ce9f0286c9c9092453_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Video Call With Shahrukh Khan And Gauri Khan: आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उन्होंने 15 अक्टूबर को अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की. आर्यन खान से मिलने उनके मम्मी-पापा जेल नहीं आए, बल्कि वीडियो पर अपने लाडले से बात की.
जेल अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) से आर्यन की बात कराई गई है. आर्यन ने करीब 10 मिनट तक अपने पैरेंट्स से बात की. पिछले साल कोरोना काल (Corona) के दौरान ही जेल में वीडियो कॉल की व्यवस्था शुरू की गई, जिससे कैदी अपने घरवालों से बात कर सकें.
वीडियो कॉल पर छलका आर्यन खान का दर्द
आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक अभी आर्थर रोड जेल में ही अपने दिन व्यतीत करने होंगे. उसके बाद पता चल पाएगा कि आर्यन खान की बेल होगी या फिर जेल. मुंबई सेशन कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन के जमानत पर फैसले को सुरक्षित रख लिया. फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान अपने मम्मी-पापा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगें. ऐसे में मां गौरी और पिता शाहरुख खान भी अपने बच्चे को ऐसी हालत में देख खुद पर काबू नहीं कर पाए और उनका भी दर्द छलक गया.
मुंबई तट पर क्रूज पार्टी में ड्रग्स से संबंधित मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से अपने पिता शाहरुख खान और माँ गौरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की: जेल अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
वीडियो कॉल के दौरान तीनों का ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बता दें जब से आर्यन खान की गरफ्तारी हुई है उनके परिवार का बुरा हाल है. उनकी रातों की नींद उड़ चुकी है, और अपने लाडले के पल-पल का हाल जानने के लिए बेचैन रह रहे हैं. 14 अक्टूबर को जब आर्यन के जमानत पर सुनवाई हो रही थी, उस दौरान गौरी खान को ये उम्मीद थी कि उनका बेटा मन्नत वापस आ जाएग. लेकिन आर्यन को अभी 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहकर जमानत पर फैसला आने का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
क्या आप जानते हैं? रामानंद सागर की 'रामायण' में 'दशरथ' और 'कौशल्या' रियल लाइफ में भी थे पति-पत्नी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)