‘नागिन’ का नाम आते ही इन अभिनेत्रियों की आती है याद, बड़े पर्दे पर किरदार निभा कर लूटी थी वाहवाही
जब-जब ‘नागिन’ का नाम सुनाई देता है, तब-तब बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए जाते है. बॉलीवुड में सांपों पर कई फिल्में निर्देशित की गई हैं.
आज पूरे देशभर में नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. जब भी नाग-नागिन की बात होती है बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम सामने आता है. बॉलीवुड में सांपो पर आधारित कई फिल्में बनाई गई है. आज अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले है किस एक्ट्रेस ने निभाया नागिस का किरदार.
एक्ट्रेस रीना रॉय- फिल्म ‘नागिन’
साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'नागिन' में रीना रॉय ने अभिनय किया था. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. फिल्म निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया था. फिल्म में रीना रॉय के अलावा सुनील दत्त, फिरोज खान, जीतेंद्र, संजय खान, रेखा, मुमताज और कबीर बेदी ने अहम भूमिका निभाई.
एक्ट्रेस रेखा- फिल्म ‘शेषनाग’
इस फिल्म में दो इच्छाधारी सांपों की कहानी को दिखाया गया था, जिनका पीछा एक अघोरी करता है. इस फिल्म में रेखा ने अभिनय किया था. इस फिल्म में रेखा को एकदम अलग रुप देखने को मिला था. केआर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रेखा के साथ जीतेंद्र, ऋषि कपूर, माधवी और मंदाकिनी अहम भूमिका में थे.
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत- फिल्म 'हिस्स'
साल 2010 में आई फिल्म ‘हिस्स’ ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने नागिन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट पर थी जो नागिन का नागमणि चुराना चाहता है. फिल्म में मल्लिका शेरावत के अलावा इरफान खान भी थे.
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला- फिल्म ‘जानी दुश्मन’
फिल्म जानी दुश्मन साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, शरद कपूर, सोनू निगम, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरमान कोहली, मनीषा कोइराला कई कलाकार ने अभिनय किया था. फिल्म में अरमान कहोली और मनीषा कोइराला, नाग नागिन की भूमिका में दिखे थे.
एक्ट्रेस श्रीदेवी- फिल्म ‘नागिन’
फिल्म नागिन को कौन भूल सकता है. श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नगीना' ने साल 1986 में बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. फिल्म का गाना 'मैं तेरी दुश्मन..' आज भी लोगों की जुबां पर है. ये ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.