मशहूर गायिका आशा भोंसले ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं. हाल ही वो ‘इंडियन आइडल’ के शो पर बतौर गेस्ट शामिल हुईं थी जहां उन्होंने ‘आजा-आजा..’ को लेकर एक मजेदार वाकया शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब वो अपनी कार में इस गाने की प्रैक्टिस कर रही थीं, तो उनका ड्राइवर डर गया था. यही नही आशा जी ने इस गाने को लेकर लता मंगेशकर की सलाह का भी जिक्र किया है. 


ड्राइवर समझ बैठा तबीयत खराब हो गई


एपिसोड में निहाल तोरो की पर्फोर्मेंस पर रिएक्ट करते हुए आशा भोंसले ने बताया कि एक बार आर डी बर्मन उनके घर बाजे के साथ आए और इसे गाने को कहा. "जब मैंने ओ आजा..अ..अ..आजा सुना तो मैं इसे गाने से पीछे हट गई मुझे लगा कि मैं ऐसे नहीं गा पाऊंगी. हालांकि मैंने चार-पांच दिन बाद इसे गाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि एक दिन कार में बैठकर मैं इस गाने की प्रैक्टिस कर रही थी. जब मैं हाजी अली पहुंची जहां मेरा घर है, तो मेरे ड्राइवर ने पूछा क्या मैं आपको हॉस्पिटल ले चलूं. उसे लगा कि मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत हो रही है’.


लता दीदी ने दी ये सलाह


आशा जी ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस गाने को लेकर दीदी लता मंगेशकर से बात की तो उन्होंने कहा, ‘तुम भूल गईं कि तुम मंगेशकर हो, जाओ गाना गाओ..तुम बहुत अच्छा करोगी’.


सुपरहिट गाना है आजा...आजा..


ये गाना साल 1966 में आई फिल्म ‘तीसरी कसम’ का है जिसे आशा पारेख और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया है. इस गाने को मोहम्मद रफी और आशा भोंसले ने गाया है. ये गाना उस वक्त जबर्दस्त हिट हुआ था. आशा भोंसले के साथ इंडियन आइडल का ये एपिसोड इस शनिवार को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.