9 साल की उम्र से सिंगिंग करने वाली Asha Bhosle 12000 गाने गा चुकीं, 6 साल छोटे आरडी बर्मन से की थी दूसरी शादी
Asha Bhosle Life facts: घर में शुरुआत से ही म्यूजिक का माहौल था क्योंकि आशा भोसले के पिता जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट और क्लासिकल गायक था जिनका नाम दीनानाथ मंगेशकर है.
Asha Bhosle Birthday: बॉलीवुड की लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 8 सितंबर, 1933 को सांगली, महाराष्ट्र में हुआ था. आशा भोसले को बचपन से म्यूजिक में रूचि थी. यही वजह थी कि उन्होंने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. दरअसल, आशा जब 9 साल की थीं तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उनके पिता चल बसे थे जिसके बाद घर में रोजी-रोटी का संकट हो गया था.
इस वजह से आशा ने बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. घर में शुरुआत से ही म्यूजिक का माहौल था क्योंकि आशा भोसले के पिता जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट और क्लासिकल गायक थे जिनका नाम दीनानाथ मंगेशकर है.
9 साल की उम्र से शुरू हुआ सिंगिंग का सफर ऐतिहासिक रहा क्योंकि लता अब तक 12,000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. आशा ताई की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये काफी उतार-चढाव भरी रही. जब वह 16 साल की थीं तो उन्होंने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर अपने से 16 साल बड़े सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से शादी कर ली थी. ये शादी 11 साल ही टिक पाई और दोनों अलग हो गए. 20 साल तक अकेले रहने के बाद आशा भोसले ने आरडी बर्मन (R.D Burman)से दूसरी शादी कर ली.
ये शादी भी कई लोगों को रस नहीं आई क्योंकि आरडी बर्मन यानी पंचम दा आशा जी से 6 साल छोटे थे.पंचम दा की भी ये दूसरी शादी थी. दोनों अपनी शादी से बेहद खुश थे लेकिन 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि आशा ताई ने अपने सिंगिंग करियर के अलावा एक फिल्म में एक्टिंग भी की है. इस फिल्म का नाम माई था जो कि 2013 में रिलीज हुई थी.
फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है इस एक्ट्रेस की कहानी, एक्सीडेंट के चलते पैर कटा लेकिन नहीं मानी थी हार!