(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asha Bhosle ने बताया अब कैसी है Lata Mangeshkar की हालत, जानें सिंगर का हेल्थ अपडेट
Asha Bhosle on Lata Mangeshkar health : 5 जनवरी को जब अचानक ये खबर आई कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत फिर से बिगड़ गई है और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
Asha Bhosle on Lata Mangeshkar health : 5 जनवरी को जब अचानक ये खबर आई कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत फिर से बिगड़ गई है और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है, तो लाखों फैंस का दिल बैठ गया. लता मंगेशकर फिलहाल वेंटीलेटर पर हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर हो गई है. लता मंगेशकर की बहन और बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले ने लता दीदी का हेल्थ अपडेट उनके चाहने वालों को दिया है. मीडिया से बात करते हुए आशा भोंसले ने कहा 'डॉक्टर ने कहा कि अब उनकी हालत स्थिर है. पहले से सुधार है'.
Maharashtra | The doctor has said that she is stable now: Singer Asha Bhosle after meeting singer Lata Mangeshkar at Mumbai's Breach Candy Hospital pic.twitter.com/nBFx7NQ6iQ
— ANI (@ANI) February 5, 2022
आपको बता दें कि लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल में एडमिट हैं. लता दीदी (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. सुबह डॉक्टर की तरफ से बयान आया कि, 'दीदी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर हैं. वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी.
Veteran singer Lata Mangeshkar's health condition has deteriorated again, she is critical. She is on a ventilator. She is still in ICU and will remain under the observation of doctors: Dr Pratit Samdani, Breach Candy Hospital
— ANI (@ANI) February 5, 2022
(file photo) pic.twitter.com/U7nfRk0WnM
आपको बता दें कि जब से लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी है तब फैंस उनके लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लता मंगेशकर की तबीयत का जायज़ा लेने अस्पताल पहुंचे. पीयूष गोयल के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने लता मंगेशकर के परिवार को संदेश भिजवाया. पीयूष गोयल पीएम का संदेश लेकर शनिवार रात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और उनके परिवार तक पीएम का संदेश पहुंचाया.
हालचाल जानने के बाद पीयूष गोयल ने कहा, 'सभी लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी स्वास्थ्य के लिए शुभ संदेश दिया है. प्रधानमंत्री के शुभ संदेश और स्वास्थ्य के संदेश को लता दीदी के परिवार को बताया है. प्रार्थना है वो जल्दी ठीक हों और हम सब उन्हें घर ले जा सकें.
Jackie Shroff के पापा ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, 'फिक्र मत कर तू एक दिन एक्टर बनेगा'