26-11 हमलों में इस मशहूर अभिनेता ने खो दिया था अपने दीदी-जीजा को, 48 घंटे खड़ा रहा था होटल के बाहर
26-11 Terror Attack: 2008 में हुए आतंकि हमलों में मरने वालों में बॉलीवुड अभिनेता आशीष चौधरी के दीदी और जीजा भी शामिल थे. आज भी उस खौफनाक रात को याद कर आशीष की आंखों से आंसू छलक जाते हैं.
![26-11 हमलों में इस मशहूर अभिनेता ने खो दिया था अपने दीदी-जीजा को, 48 घंटे खड़ा रहा था होटल के बाहर Ashish Chowdhry Lost His Sister And Brother In Law During 26 11 2008 Terror Attack 26-11 हमलों में इस मशहूर अभिनेता ने खो दिया था अपने दीदी-जीजा को, 48 घंटे खड़ा रहा था होटल के बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/1ea67fef811d19fca70254cf7b5ae3b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
26-11 Terror Attack: 26 नवंबर 2008 भारत के लिए एक ऐसी तारीख है जिसे सुनते ही हर किसी के दिल में दहशत पनप उठती है. 26/11 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्तान से आए लश्कर ए तौएबा के 10 आतंकियों के तीन दिन तक मौत का खूनी खेल खेला था. मरने वालों में बॉलीवुड अभिनेता आशीष चौधरी के दीदी और जीजा भी शामिल थे. आज भी उस खौफनाक रात को याद कर आशीष की आंखों से आंसू छलक जाते हैं.
दरअसल, उस रात आशीष की बहन मोनिका छाबरिया और उनके जीजा अजीत छाबरिया ट्राएडंट होटल में स्थित टिफिन रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे. इस दौरान दो आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी थी. आशीष 48 घंटे तक होटल के बाहर अपनी बहन के इंतजार में खड़े रहे थे. दो दिन बाद उन्हें अपनी बहन की मौत की खबर मिली थी.
आशीष चौधरी ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया था, "26/11 मुंबई हमले के बाद मैं 40 दिनों तक डिप्रेशन में चला गया था. ये मेरे पूरे परिवार के लिए वो बहुत ही बुरा वक्त था."
आशीष ने बताया था, "उस दौरान हम सभी बहुत बुरे दौर से गुजरे. मेरे पिता की एडवर्टाइजिंग एजेंसी डीफ्रॉड हो गई थी. मेरी पत्नी समिता डिप्रेशन से जूझ रही थीं. मेरी मां का एक्सीडेंट हो गया और उनके दाहिने हाथ और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था."
उन्होंने बताया था, "मेरे बेटे का भी हाथ टूट गया था. यहां तक कि मेरे तीन साल के डॉग की आंख की रोशनी चली गई और उसके सारे अंग खराब हो गए थे."
बता दें कि आशीष की बहन मोनिका के दोनों बच्चे कनिष्क और अनन्या उस वक्त 11 और 6 साल के थे. उन लोगों ने उस वक्त सबसे बुरा दौर देखा था. उन्होंने कहा, "मेरी बहन सभी को खूब प्यार किया करती थीं. वह मेरी बहुत बड़ी फैन थीं. मैं जो भी करता था वह उसे बढ़ावा देती हैं. आज भी उनकी तारीफ मुझे याद आती है."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)