Ashok Kumar Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री स्टार्स में से एक अशोक कुमार (Ashok Kumar) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 13 अक्टूबर 1911 को जन्मे अशोक कुमार को लोग प्यार से दादा मुनि कहकर भी बुलाते थे. अशोक कुमार की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आज हम आपको एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा अशोक कुमार की शादी से जुड़ा हुआ है. यह किस्सा कुछ यूं है कि जिस दौर में अशोक कुमार इंडस्ट्री में आए थे तब फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था. खुद अशोक कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके घरवालों को यह बात पता चली थी कि बेटा फिल्मों में हीरो बन गया तब घर में कोहराम मच गया था.
असल में अशोक कुमार अपने पिता की तरह वकील बनने की जगह बॉम्बे टॉकीज में साउंड इंजीनियर के तौर पर काम करने लगे थे. वहीं, अशोक कुमार को फिल्मों में काम मिलने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म में अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस देविका रानी के अपोजिट काम कर रहे एक हीरो सेट्स पर पहुंचे ही नहीं.
खबर आई कि हीरो फिल्म छोड़कर भाग गए हैं. बताया जाता है कि इसके बाद बॉम्बे टॉकीज के मालिक और देविका रानी (Devika Rani) के पति हिमांशु राय ने अशोक कुमार को उस फिल्म में देविका रानी के अपोजिट हीरो बना दिया था.
जैसे ही यह खबर फ़ैली की अशोक कुमार हीरो बन गए हैं तो एक्टर के खंडवा स्थित घर में कोहराम मच गया. यहां तक कि अशोक कुमार की शादी जो उनके घर वालों ने तय की थी वो भी टूट गई थी. बहरहाल, अशोक कुमार की चर्चित फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘शौक़ीन’, ‘छोटी सी बात’ और ‘अंगूर’ आदि शामिल हैं. बताते चलें कि 90 साल की उम्र में अशोक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
जानिये आखिर क्या था किशोर कुमार के बचपन का ख्वाब, पता चलते ही लगेगा शॉक!