Ashram Chapter 2 Trailer: दूसरे चैप्टर में बढ़ी काशीपुर वाले बाबा की ताकत, आस्था और राजनीति का दिखा डबल डोज
आश्रम चैप्टर 2' में बॉबी देओल यानी काशीपुर वाले बाबा निराला की पावर बढ़ गई है. उनके लिए लोगों में आस्था और विश्वावास भी पहले ज्यादा हो गया है, जिसके चलते बाबा बहुत ही पावरफुल हो गए हैं और राजनीति में ज्यादा हस्तक्षेप करते हुए दिखाई देते हैं.
![Ashram Chapter 2 Trailer: दूसरे चैप्टर में बढ़ी काशीपुर वाले बाबा की ताकत, आस्था और राजनीति का दिखा डबल डोज Ashram Chapter 2 Trailer Boby Deol Prakash Jha web Series Ashram Chapter 2 Trailer: दूसरे चैप्टर में बढ़ी काशीपुर वाले बाबा की ताकत, आस्था और राजनीति का दिखा डबल डोज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/30202441/Bobby-Deol-Aashram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉबी देओल स्टारर बेव सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. सीरीज का ट्रेलर बहुत ही दमदार है और अगली कड़ी को मजबूती से दिखा रहा है. 'आश्रम चैप्टर 2' में बॉबी देओल यानी काशीपुर वाले बाबा निराला की पावर बढ़ गई है. उनके लिए लोगों में आस्था और विश्वावास भी पहले ज्यादा हो गया है, जिसके चलते बाबा बहुत ही पावरफुल हो गए हैं और राजनीति में ज्यादा हस्तक्षेप करते हुए दिखाई देते हैं.
पहले चैप्टर की कहानी ने जिस मोड़ पर खत्म हुई थी, दूसरा चैप्टर वहीं से शुरू होता है. पहले चैप्टर देखने के बाद लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. दूसरा ट्रेलर आते ही लोगों के बीच छा गया है. इसी तरह बॉबी देओल भी इस किरदार में छा गए हैं. बाबा की बढ़ती पावर को देखकर तमाम राजनीतिक दल और पुलिस वाले घबरा गए हैं और बाबा को कमजोर करने का तोड़ देख रहे हैं.
यहां देखिए आश्रम का ट्रेलर-
11 नवंबर को होगी स्ट्रीम
'आश्रम चैप्टर 2' ट्रेलर में संन्यासी के रूप में बॉबी देओल काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. बॉबी देओल की अपकमिंग सीरीज 'आश्रम' के दूसरे पार्ट को इसी साल 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा.
सीरीज का हो रहा विरोध
इस सीरीज के माध्यम से देश में मासूम लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ के खेल को बड़े सहज अंदाज में दिखाया गया है. इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. प्रकाश ने इसकी कहानी को भी लिखा है. इस सीरीज को जितना लोग पसंद कर रहे हैं, उतना ही लोग इसका सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है.
ये भी पढ़ें-
दर्शन रावल का गाना 'मुझे पीने दो' हुआ रिलीज, लिरिक्स और म्यूजिक ने किया इंप्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)