नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता का निधन इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. इरफान खान हमेशा अपने शानदार अभिनय के लिए याद किए जाएंगे. उनकी एक्टिंग को पसंद करने वाले लोग पूरी दुनिया में मौजूद हैं और उनके निधन की खबर से दुखी हैं. इस बीच निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवरिकर ने इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इरफान खान की एक्टिंग का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. ये वीडियो साल 1988 में आए इरफान खान के फेमस टीवी शो 'भारत एक खोज' का है. इरफान खान ने इस टीवी सीरियल में अकबर के इतिहासकार 'बदायुनी' का रोल अदा किया था. इस वीडियो के साझा करते हुए आशुतोष ने लिखा, ''साल 1998 में श्याम बेनेगल बाबू के 'भारत एक खोज' में मैंने बतौर एक्टर किरदार निभाया था. एक दिन जब मैंने अकबर और उनके इतिहासकार 'बदायुनी' का एक सीन देखा, जो बेहद ही शानदार तरीके से किसी अंजान एक्टर के द्वारा निभाया जा रहा था. जब मैंने असिस्टेंट से पूछा कि ये कौन है तब मुझे बताया गया कि उनका नाम इरफान खान है. मैं तभी से उनका फैन हूं."
आशुतोष गोवारिकर द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग कमेंट कर इरफान खान की एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं. ये सीरीज़ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.
भारत एक खोज' में इरफान खान ने बदायूंनी और कुलभूषण खरबंदा ने अकबर का रोल अदा किया था. इरफान ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, जिसमें 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'श्रीकांत', 'कहकशां', 'स्पर्श' और 'चंद्रकांता' शामिल हैं.
बता दें कि इरफान खान का 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 29 अप्रैल को निधन हुआ. उन्हें कोलोन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें:
ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर एआर रहमान ने जताया दुख, रमज़ान के महीने में गुज़रने पर कही ये बात