भारतीय लेखक अश्विन सांघी की किताब ‘ कीपर्स ऑफ द कालचक्र ’ पर एक वेब सीरीज बनाई जा रही है. ये एक पौराणिक-विज्ञान कथा थ्रिलर है,जो उस शख्स की कहानी है जो हर वक्त कालचक्र की रक्षा करता है. इस किताब को लेकर अश्विन ने मीडिया से खुलकर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस सीरीज में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने का सपना देख रहे थे.


सुशांत के साथ ‘ कीपर्स ऑफ द कालचक्र ’ बनाना चाहते थे अश्विन


हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अश्विन ने अपनी किताब को लेकर कई खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि मैं जिस व्यक्ति को चाहता था, अफसोस, वो कोई और नहीं - सुशांत सिंह राजपूत है. क्योंकि जब वो क्वांटम भौतिकी में आए थे. तो वो एक बच्चे की तरह उत्साहित थे. और ये भी एक थ्रिलर है.उन्होंने कहा कि सुशांत हमेशा से कुछ अच्छा करने चाहते थे.


बहुत जल्द ये कहानी सबके सामने होगी


वहीं सांघी ने किताब को लेकर कहा कि, कालचक्र के रखवाले एक अत्याधुनिक थ्रिलर है जो क्वांटम सिद्धांत और आध्यात्मिकता के बीच ओवरलैप की खोज करती है.... और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि ये कहानी बहुत जल्द सभी के सामने आने वाली है. वो कहते हैं कि जहां तक ​​'कीपर्स ऑफ द कालचक्र' का सवाल है, विक्रम मल्होत्रा ​​की अगुवाई वाली अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने इसके राइट ले लिए है. और इसे मल्टी-सीजन सीरीज में बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Bhabhiji Ghar Par Hain: जानें शो के उस किरदार के बारे में जिसने आजतक नहीं बोला एक भी डायलॉग, फिर भी हर महीने कमाए लाखों


अली गोनी ने जैस्मीन भसीन और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल