साल 2020 भारतीय इतिहास के साथ-साथ बॉलीवुड के इतिहास में भी काले अक्षरों में लिखा जाएगा. देश में कोरोना वायरस महामारी ने पूरे देश की रफ्तार रोक दी. ऋषि कपूर और इरफान खान से जैसे दिग्गज कलाकार बीमारी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं, कई लोग कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में सेलेब्स अकेलेपन और बेरोजगारी का शिकार हुए. कई लोगों ने इसकी वजह से सुसाइड भी किया.


एक दिन पहले बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक आसिफ बसरा ने खुदकुशी की. एक्टर ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक कैफे में खुदकुशी की. अभिनेता ने किस कारण खुदकुशी की है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. कांगड़ा के पुलिस एसएसपी विमुक्त रंजन ने इस बारे में पुष्टि की है. कांगड़ा के एसएसपी ने कहा कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा का शव धर्मशाला में एक निजी परिसर में लटका पाया गया था.


समीर शर्मा



कई सफल टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर समीर शर्मा ने भी 5 अगस्त 2020 को आत्महत्या की. पांच अगस्त की शाम 8 बजे के करीब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. शव की हालत को देखते हुए ऐसा शक है कि दो दिन पहले उन्होंने खुदकुशी की थी. हालांकि सुसाइड के कारणों का उचित कारण नहीं पता चला है. उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था.


सुशांत सिंह राजपूत



बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया और कहा था कि वह डिप्रेशन में थे. सुशांत के सुसाइड को लेकर काफी संदिग्ध घटनाएं हुई थी, जिसे लेकर मामला सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. एम्सी की फोरेंसिक टीम ने भी इसे बताया सुसाइड बताया है. हालांकी सीबीआई इस मामले की जांच अब भी कर रही है.


प्रेक्षा मेहता



'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अभि‌नेत्री प्रेक्षा मेहता ने 25 मई 2020 की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रेक्षा 25 साल की थीं. प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था "सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना."


मनमीत ग्रेवाल



टीवी सीरियल 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने सिर्फ 32 की उम्र में ही सुसाइड कर लिया. बीते 15 मई 2020 को उन्होंने नवी मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में मनमीत परेशान थे और आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. बताया गया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे.


ये भी पढ़ें-


'आश्रम' एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका का खुलासा- '18 साल की उम्र में एक आध्यात्मिक बाबा ने की फायदा उठाने की कोशिश'


Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दिल को छूने वाला ये Ad, देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे