Himanshi Khurana and Asim Riaz News: क्या आसिम रियाज (Asim Riaz) ने दुखाया है हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का दिल? क्या हिमांशी के दिल के हो गए टुकड़े हज़ार? क्या अब हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ का रिश्ता (Himanshi Khurana and Asim Raz Relation) खत्म होने की कगार पर है? ये सवाल हम नहीं उठा रहे बल्कि ये सवाल उठ रहे थे हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की उस पोस्ट को पढ़ने के बाद जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. लोगों को लगने लगा था कि शायद ये पोस्ट आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के लिए ही है. और अब दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं. 






लेकिन कुछ घंटों के बाद तस्वीर साफ हो गई. ये पोस्ट क्यों और किसके लिए थी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने खुद ही बता दिया. हुआ ये कि आसिम रियाज (Asim Riaz) की एक पोस्ट को लेकर उहें काफी ट्रोल किया गय और खूब खरी खोटी सुनाई गई. ये बात हिमांशी खुराना को हज़म नहीं हुई और वो अपने प्यार के बचाव में उतर आईं. हालांकि इसे लेकर आसिम पहले ही सफाई दे चुके थे लेकिन हिमांशी ने सामने आकर जो कहा वो वाकई हैरान करने वाला था. अपने पोस्ट में हिमांशी ने उन लोगों को खरी खरी सुना दी जिन्होंने उनके ब्वॉयफ्रेंड आसिम को निशाने पर लिया था.  चलिए दिखाते हैं उनके ट्वीट कि आखिर उन्होंने क्या क्या लिखा. 










तो देखा आपने हिमांशी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर बता दिया कि वो सब आसिम रियाज के साथ है. दरअसल ये मामला शुरु हुआ था आसिम रियाज (Asim Riaz) की एक ट्वीट से जिसमें उन्होंने लिखा था – अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखे. सच में लोग इतना जल्दी अपनों को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. क्या बात क्या बात...आसिम रियाज के इस ट्वीट को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से जोड़कर देखा गया. क्योंकि हाल ही में शहनाज अपने मैनेजर के वेडिंग फंक्शन में पहुंची थीं. और वहां वो डांस करती दिखी थीं. लिहाजा लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.  


ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma Show: मां Amrita Singh से झूठ बोलती हैं Sara Ali Khan, लेकिन एक बार एक्ट्रेस की चोरी पकड़ी गई थी, खुद किया खुलासा