सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम किया. वैसे तो डेजी शाह ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली एक एक्ट्रेस के तौर पर. गणेश आचार्य के साथ मिलकर उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ किए और साथ ही बहुत से गानों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया.
आपको बता दें कि डेजी शाह फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'ओ जाना' और 'तुमसे मेरी लगन लगी' में बैकग्राउंड डांसर का काम किया साथ ही उन्होंने ऋतिक रोशन और अमीशा पटेल की फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' में भी बैकग्राउंड डांस किया. सिर्फ यही नहीं डेजी शाह ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कई सालों तक मॉडलिंग भी की.
कम ही लोगों को पता है कि सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से पहले डेजी शाह साउथ फिल्मों के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी थीं. डेजी साल 2011 में कन्नड फिल्म 'भद्रा' और 'बॉडीगार्ड' में काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान मिली तो सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद डेजी 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि इन फिल्मों से उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं पहुंचा जिसके बाद डेजी के पास बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव कम ही आते हैं. बॉलीवुड में जब उन्हें खास काम नहीं मिला तो डेजी ने गुजराती फिल्मों में काम करना शुरू किया. हाल ही में डेजी शाह फिल्म 'गुजरात 11' में नज़र आईं थी जिसमें उनकी अदाकारी की काफी तारीफ भी हुई थी.