Sara Ali Khan ने गोद में लिया बच्चा और सुनाया ऐसा गाना, बोल ही पड़े Shankar Mahadevan - 'बेटा डर मत जाना'
Sara Ali Khan: सारा अली खान हाल ही में एक सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए पहुंची थी
![Sara Ali Khan ने गोद में लिया बच्चा और सुनाया ऐसा गाना, बोल ही पड़े Shankar Mahadevan - 'बेटा डर मत जाना' At atrangi re promotion Sara ali khan took a child in her arms and sing a song, watch video Sara Ali Khan ने गोद में लिया बच्चा और सुनाया ऐसा गाना, बोल ही पड़े Shankar Mahadevan - 'बेटा डर मत जाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/3f12d2a296fc04a5130758f8e1359eb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान (Sara Ali Khan) कितनी क्यूट और चुलबुली हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं. वो जहां जाती हैं वहीं की हो जाती है. यानि जैसा देस वैसा भेस. और सारा की यही बात उन्हें बनाती है सबसे अतरंगी. अपनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन में जुटीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों खूब अतरंगी पना दिखा रही हैं. उनके ऐसे ऐसे जलवे देखने को मिल रहे है जो आपने पहले कभी नहीं देखे. और अब उन्होंने दिखाया है अपनी सिंगिंग का जादू. हां....ये बात और है कि उनकी सिंगिंग से कहीं आपके कानों में दर्द ना हो जाए. खैर इस वक्त तो हमें आपकी नहीं उस नन्ही बच्ची की फिक्र है जिसने सुना है सारा का पूरा गाना.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में एक सिंगिंग रियलिटी शो में पहुंची थीं. फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन के लिए. उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय भी मौजूद रहे. और इस शो के स्टेज पर सारा के अतरंगी मिजाज ने हर किसी को खूब हंसाया और शायद खूब डराया भी. सारा ने इस दौरान एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो एक छोटी सी बच्ची को गोद में उठाए हुए हैं और उन्हें गाना सुना रही हैं. लेकिन जिस तरह से सारा गाना गा रही हैं उस पर शो के जज शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी बोल उठे - ‘बेटा डरना मत’
24 दिसंबर को रिलीज हो रही है अतरंगी रे
सारा की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) की रिलीज का काउंटडाउन अब शुरु हो चुका है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसे लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) तीनों ही स्टार काफी उत्साहित हैं. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. क्रिसमस पर फैंस को ये बड़ी ट्रीट मिलने जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)