एक समय में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को नहीं मिलता था इंडस्ट्री में काम, आज जानी जाती है ‘लेडी सिंघम’ के नाम से
आजकल रानी चटर्जी श्रीमान श्रीमती भोजपुरी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. इसके साथ ही रानी भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ की भी शूटिंग कर रहीं हैं.
![एक समय में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को नहीं मिलता था इंडस्ट्री में काम, आज जानी जाती है ‘लेडी सिंघम’ के नाम से At one time, Bhojpuri actress Rani Chatterjee did not get work in the industry, today she is known as 'Lady Singham' एक समय में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को नहीं मिलता था इंडस्ट्री में काम, आज जानी जाती है ‘लेडी सिंघम’ के नाम से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27021136/Rani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी को हाल ही में एक वेब सीरीज मस्तराम में देखा गया था. रानी ने इस सीरिज में सराहनीय काम किया. दर्शकों ने रानी के किरदार को काफी पसंद किया है. अदाकारा की एक्टिंग और डांस से लाखों-करोड़ों फैंस दीवाने हैं. उनके कोई भी वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होता है तो उस पर लाखों की तादात में व्यूज आना नार्मल बात है.
रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान करियर के शुरुआती दिनों को लेकर कई राज खुले और साथ ही ये भी बताया था कि उन्हें कई लोग कहा करते थे कि मैं हीरोइन जैसी नहीं दिखती. मुझे डांस नहीं आता. रानी ने अपने करियर के दिनों को याद करते हुए कई बातें सामने रखी.
रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब मैं बहुत नई थी और कम उम्र की थी और इंडस्ट्री का बिल्कुल नॉलेज नहीं था. लोग मेरे बारे में कैसी कैसी बातें किया करते थे. साल 2004 में मनोज तिवारी के साथ ऐतिहासिक फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ फिल्म देने के बावजूद एक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे.
उन्होंने आगे कहा कि, जो फिल्मों के हीरो होते थे वो कास्ट नहीं होने देते थे क्योंकि उनको मैं हीरोइन जैसी नहीं लगती थी. वो कहा करते कि मुझे डांस नहीं आता. मेरी शक्ल हीरोइन जैसी नहीं लगती. हर कोई कहता था कि ये नई है और इसे एक्टिंग नहीं आती. मैंने कभी भी बड़े बैनर में काम नहीं किया. ये भी कह सकते हैं कि उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया. लेकिन जब कुछ बन गई तो मैंने फिर उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
रानी ने कहा था कि शुरुआत में कई बार लगता था कि यार इतनी बड़ी फिल्म में मुझे कास्ट नहीं किया. कई बार ऐसा हुआ कि बोला गया, तुम फिल्म में हो, लेकिन शूटिंग के वक्त फिल्म में किसी और हीरोइन को ले लिया जाता था. एक वक्त ऐसा भी आया जब भोजपुरी के स्टार एक्टर मेरे साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे. लेकिन मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)