शेरॉन ने अपनी इस बुक में अपनी जिंदगी के कई किस्सों को शेयर किया है. अपने बचपन से लेकर करियर तक की पूरी कहानी शेरॉन ने इस बुक के जरिए सभी को बताई है. लेकिन उन्होंने इसमें एक ऐसा खुलासा भी किया है.जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल शेरॉन ने बताया कि, जब सिर्फ 11 साल की थी,तो उन्होंने अपना लाइफ का सबसे बुरा वक्त बिताया है. शेरॉन ने बताया कि, उस छोटी सी उम्र में उनके नाना क्लैरेंस लॉसन उनका यौन शोषण करते थे. उन्होंने बताया कि, उनके साथ-साथ वो उनकी छोटी बहन के साथ भी ऐसा करते थे.


11 साल की उम्र  में नाना करते थे यौन शोषण


शेरॉन ने अपनी बुक में ये भी बताया कि, जब उन्होंने अपनी नानी को इसके बारे में बताया तो उन्होंने नाना का ही इसमें साथ दिया. वो नाना को हमारा यौन शोषण करने में मदद करती थी. शेरॉन ने आगे बताया कि, नानी उन्हें और उनकी बहन केली को नाना के साथ एक कमरे में बंद कर देती थी. ताकि वो बड़े ही आराम से हमारा यौन शोषण कर सकें.





नाना उनकी बहन केली का भी यौन शोषण करते थे


शेरॉन ने आगे लिखा कि, जब वो 14 साल की हुई तो एक दिन उनके नाना की मौत हो गई. और जब उन्होंने और उमकी छोटी बहन ने नाना की डेडबॉडी देखी तो काफी खुश हुई और राहत की सांस ली.


फिल्म के मेकर्स ने धोखे से प्रवाईट पार्ट की कर ली थी शूटिंग


वहीं इससे पहले उनकी बुक में इस बात का खुलासा हुआ था कि, साल 1992 में रिलीज हुई 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के मेकर्स ने उनके साख धोखा किया था.और उनका अंडरवेअर उतरवाकर उनके प्रवाईट पार्टस् की वीडियो बना ली.


डायरेक्टर ने एक्टर के साथ सेक्स करने को कहा था


शेरॉन ने बुक में ये लिखा था कि, उनकी फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के ही डायरेक्टर ने उन्हें अपने को-स्टार के साथ सेक्स करने को कहा था. उनका कहना था कि अगर वो ऐसा करेंगी तो उन्हें फिल्म की शूटिंग करने में आसानी हो जाएगी. और उनके सेक्स सीन और भी अच्छे शूट होंगे.


ये भी पढे़ं-


कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मिलिंद सोमन ने मनाई होली, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी


Filmfare Awards 2021: Babil ने पिता इरफान खान के कपड़े पहनकर एक्सेप्ट किया अवार्ड, कही यह बात