15 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया Firoz Khan की सुपरहिट फिल्म का गाना, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
बॉलीवुड सुपरस्टार फिरोज खान (Firoz Khan) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म 'कुर्बानी' (Qurbani) का हिट गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' आज भी लोगों के पसंदीदा गानों की लिस्ट में शामिल है...
![15 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया Firoz Khan की सुपरहिट फिल्म का गाना, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड At the age of 15 this Pakistani singer sang the song of Firoz Khan superhit film got Filmfare Award 15 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया Firoz Khan की सुपरहिट फिल्म का गाना, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/1a37265af6b011fef950ceeb1ca8aa8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिरोज खान (Firoz Khan) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म 'कुर्बानी' (Qurbani) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साथ ही इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि इस गाने की सिंगर पाकिस्तानी थी जिन्होंने 15 साल की उम्र में इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उस पॉप सिंगर का नाम नाजिया हसन (Nazia Hassan) था.
View this post on Instagram
सवाल ये उठता है कि आखिर नाजिया को ये गाना मिला कैसे? तो आपको बता दें कि इसका पूरा श्रेय फिल्म के हीरो फिरोज खान को जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिया से फिरोज खान की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. नाजिया का गाना सुनकर फिरोज उनके फैन बन गए थे. उसके बाद फिरोज ने अपनी फिल्म 'कुर्बानी' का ये गाना नाजिया को ऑफर किया, जिसे नाजिया ने झट से कुबूल भी कर लिया. उस वक्त नाजिया की उम्र सिर्फ 15 साल थी.
View this post on Instagram
इतनी कम उम्र में नाजिया ने जिस नज़ाकत से इस गाने को निभाया वो वाकई में काबिले तारीफ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के हिट होने के बाद नाजिया को बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने का भी ऑफर मिला था, लेकिन नाजिया को एक्टिंग में ज़रा भी इंटरेस्ट नहीं था. अब नाजिया इस दुनिया में नहीं हैं. 35 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)