Atrangi Re Trailer: Akshay Kumar, Sara Ali Khan और Dhanush की स्टारर फिल्म का कल होगा ट्रेलर आउट, इन दिन होगी OTT पर रिलीज
Atrangi Re Movie: अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की आने वाली फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर कल आउट होगा.
![Atrangi Re Trailer: Akshay Kumar, Sara Ali Khan और Dhanush की स्टारर फिल्म का कल होगा ट्रेलर आउट, इन दिन होगी OTT पर रिलीज Atrangi Re Akshay Kumar, Sara Ali Khan And Dhanush Starrer Trailer To Be OUT Tomorrow Film To Release On OTT On This Date Atrangi Re Trailer: Akshay Kumar, Sara Ali Khan और Dhanush की स्टारर फिल्म का कल होगा ट्रेलर आउट, इन दिन होगी OTT पर रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/c247cae655889a737563d1ae34a8521c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atrangi Re Release On OTT On This Date: फैन्स का इंतज़ार अब हुआ खत्म. सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) स्टारर अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. फिल्म में धनुष (Dhanush Bollywood Movie) के किरदार का परिचय देते हुए सारा (Sara Ali Khan New Movie) ने एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘मिले विशु से. हमारा पहला किरदार. जो किसी और एक्टर द्वारा नहीं निभाया जा सकता. राष्ट्रीय पुरस्कारों से लेकर थलेवा कहलाने तक वो सभी को खुश करते हैं. जी हां, आपने सही अनुमान लगाया ये धनुष धनुष धनुष हैं.’ इसके बाद, सारा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Movie) के किरदार का परिचय कराया.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने अक्षय कुमार के किरदार के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा, अतरंगी रे में स्टाइल में एंट्री करते हैं अक्षय कुमार सर. नेक्स्ट लेवल एनर्जी. उनके सामने सब फेल. तो हो जाए तैयार मिस्टर अक्षय कुमार से मिलने के लिए.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, सारा अली खान फिल्म में रिंकू की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. उन्होंने अपने किरदार का परिचय दिया और कैप्शन में लिखा, 'और अब आखिरकार रिंकू से मिलने का समय आ गया है. उसे अपना सारा प्यार दो. बिहार से आई है ये छोरी और वो इस अतरंगी प्रेम कहानी का दिल है.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, अतरंगी रे फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है. ये फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज़, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इस फिल्म का ट्रेलर 24 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. अतरंगी में पहली बार ये तीनों सितारे साथ आए हैं. सारा अली खान और अक्षय कुमार को साथ काम करते देखना फैंस के लिए काफी रिफ्रेशिंग होगा. वहीं साउथ के मेगा स्टार धनुष काफी समय बाद किसी हिंदी फ़िल्म में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)