बालिका वधु फेम Avika Gor ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम का एड, कहा- गोरेपन का मतलब सुंदरता नहीं है
छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेस अविका गौर ने कहा है कि समय के साथ ब्यूटी क्रीमों ने जो स्थिति बनाई है, कि गोरेपन का मतलब सुंदरता है, पर वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांडों की डील को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि समाज किसी एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकता.
![बालिका वधु फेम Avika Gor ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम का एड, कहा- गोरेपन का मतलब सुंदरता नहीं है Avika Gor rejected the brand endorsement of fairness cream बालिका वधु फेम Avika Gor ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम का एड, कहा- गोरेपन का मतलब सुंदरता नहीं है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/8b1152ac063781b42ddffbae9d0d1cdc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेस अविका गौर ने कहा है कि समय के साथ ब्यूटी क्रीमों ने जो स्थिति बनाई है, कि गोरेपन का मतलब सुंदरता है, पर वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांडों की डील को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि समाज किसी एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकता. अविका ने 'बालिका वधू', 'ससुराल सिमर का' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
दरअसल, हाल ही में उन्हें को फेयरनेस क्रिम के विज्ञापन करने के कई ऑफर्स मिले थे. हालांकि, उन्होंने फेयरनेस के इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया. उनका कहना है कि खूबसूरत बनाने वाली क्रीमों का मानना है कि गोरेपन का मतलब सुंदरता होता है और वह इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है.
उनका कहना है कि समाज में किसी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, "मैं इस सोच को बदलना चाहती हूं. मुझे विज्ञापन से मिलने वाले पैसों की चिंता नहीं है. ऐसी चीजें समाज पर बुरा प्रभाव डालती है. इसलिए मैंने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया है. हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग भी आया था, जिसमें वह आदिल खान के साथ नज़र आई थीं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
दक्षिण सिनेमा में काम करती हैं अविका
आपको बता दें कि अविका गौर को बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली थी. अब ये एक्ट्रेस दक्षिण सिनेमा में काम करती हैं. उनकी वहां पर अलग पहचान बन चुकी है. अविका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आजकल वो अपनी तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Pride Month: देसी गर्ल Priyanka Chopra ने फैन्स को दिया संदेश, कहा- प्यार सबसे ताकतवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)