(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Avtar Gill को कॉलेज से लगा था एक्टिंग का चस्का, फिल्मों में जगह बनाने के लिए कटवा दिए थे बाल तो घर में खूब पड़ी थीं डांट
अवतार गिल (Avtar Gill) अब तक फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पहले एक्टिंग का शौक नहीं था, लेकिन जब वह कॉलेज में पहुंचे तो अचानक उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया और उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली.
बॉलीवुड एक्टर अवतार गिल (Avtar Gill) ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर पहचान बनाई है. वह नूरी, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, शहंशाह, बादशाह, अग्निपथ , बागी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, बागबान, वज़ीर समेत दर्जनों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. 13 मई 1950 को जन्मे अवतार गिल ने ज्यादातर हिंदी फिल्मों और पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन सीरियलों में भी काम किया है.
उन्होंने इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन मुंबई की कई प्ले में भी काम किया है. अवतार गिल अब तक फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पहले एक्टिंग का शौक नहीं था लेकिन जब वह कॉलेज में पहुंचे तो अचानक उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया और उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली. कॉलेज में रमन कुमार और जावेद खान उनके बैचमेट हुआ करते थे. अवतार ने ये बात अपने दोस्तों को बताई तो उन्होंने कहा कि क्या सरदार भी कभी एक्टिंग करते हैं? अगर तुम्हें एक्टिंग करनी है और एक्टर बनना है तो अपने बाल कटवाने होंगे.अवतार के लिए पगड़ी हटवाकर बाल कटवाना नामुमकिन था क्योंकि उनके पिता कभी इसके लिए राज़ी नहीं होते लेकिन अवतार ने ठान लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है तो उन्होंने बाल कटवाने की भो सोच ली.
उन्होंने अपनी मां को पूरी बात बताई और उन्होंने अवतार को बाल कटवाने की मंजूरी तो दे दी लेकिन कहा कि पिता जी को एक बार इस बारे में बतादें. अवतार की हिम्मत नहीं हुई और वो सैलून से बाल कटवाकर आ गए. ये देखकर उनके पिता काफी गुस्सा हुए और कई दिनों तक बात नहीं की. इके बाद अवतार ने घर छोड़ा और काम की तलाश में निकल पड़े.पहले उन्हें गुजराती फिल्म में काम मिला और फिर धीरे-धीरे रास्ता खुल गया.
ये भी पढ़ें:
Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत
अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक