मुम्बई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 31 मार्च के बीच हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब शोज और ऐड फिल्मों की शूटिंग बंद रहेगी. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (WIFPA), इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFDTA) व इंडियन फिल्म ऐंड टेलीवीजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) जैसी संस्थाओं के बीच, IMPPA के दफ्तर में रविवार हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया था.


IFTPC के अध्यक्ष जेडी मजीठिया ने बताया कि शूटिंग बंद रखने की मियाद खत्म होने से पहले यानी 30 मार्च को एक बार फिर से बैठक होगी और कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थित का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही 31 मार्च के बाद भी शूटिंग शुरू करने और न करने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुंबई में ज्यादातर जगहों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की भी शूटिंग को रोक दिया गया है. जिसके कारण सुर्खियां बटोर रहे टेलीविजन शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग को भी रोक दिया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर इस बात का खुलासा हुआ है कि 31 मार्च तक के लिए इस शो की शूटिंग को रोका गया है.


यहां पढ़ें


कोरोना की दहशत के चलते एहतियातन आइसोलेशन में गए ये बॉलीवुड के सितारे


कोरोना संकट के बीच एक बार फिर आगे आए बिग बी, वीडियो में बचाव के तरीके समझाए