Brahmastra 2 और 3 पर अयान मुखर्जी साथ में करेंगे काम, फिल्म की रिलीज डेट का भी निर्देशक ने किया खुलासा
Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर निर्देशक ने एक बड़ा अपडेट दिया है.
Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही, जिसने 400 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म, जिसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान का भी खास रोल देखने को मिला था. अब फैंस को इंतजार है 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) और 3 (Brahmastra 3) का जिसे लेकर अयान मुखर्जी ने अब एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
ब्रह्मास्त्र 2 और 3 को लेकर बड़ा अपडेट
News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयान मुखर्जी ने खुलासा किया कि 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी किस्त देव की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो पहले भाग में शिव के पिता के रोल में नजर आए थे. निर्देशक ने खुलासा किया कि वो 'ब्रह्मास्त्र 2' और 3 की शूटिंग एक साथ करेंगे और 'ब्रह्मास्त्र' भाग 2 को सिनेमाघरों में रिलीज करने में उन्हें लगभग तीन साल का समय लगेगा.
ब्रह्मास्त्र 2 की रिलीज डेट का भी निर्देशक ने किया खुलासा
इस बातचीत में निर्देशक ने आगे कहा, 'हम 'ब्रह्मास्त्र 2' और 3 साथ मिलकर बनाएंगे. सच तो ये है कि हमें इसे लिखने में थोड़ा समय लगने वाला है. मुझे पता है कि फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं. लोग चाहते हैं कि फिल्म जल्द सामने आए, लेकिन बिना कोई समझौता किए पहले अच्छी तरह इसे लिखेंगे. मुझे लगता है कि अब से लगभग तीन साल बाद हम 'ब्रह्मास्त्र 2' को बड़े पर्दे पर देखेंगे.'
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रही आलोचना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'हमें मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. हमने अभी वास्तव में अच्छे नंबर किए हैं. बहुत सारे लोगों ने हमारी फिल्म को पसंद किया है. स्ट्रीमिंग (प्लेटफॉर्म) पर आने पर भी इसने अच्छा रिस्पॉन्स किया. ये शायद 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, लेकिन मैं अभी भी उस आलोचना को बहुत अच्छे से सुनता हूं, उसे स्वीकार करता हूं और अपनी उस पर सहमति भी जताता हूं. मैं इन चीजों को समझना चाहता हूं और 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) को और बेहतर बनाना चाहता हूं.'
ये भी पढ़ें: