Priyamani-Mustafa Raj Marriage: एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. प्रियामणि के पति मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा ने कहा है कि मुस्तफा ने उन्हें आधिकारिक रूप से तलाक नहीं दिया है. इसके साथ ही आयशा का कहना है कि प्रियामणि और मुस्तफा की शादी वैध नहीं है. ऐसे में अब प्रियामणि ने इस पर अपनी बात रखी है. प्रियामणि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'अगर आप मेरे और मुस्तफा के रिश्ते की बात करें तो हमारा रिश्ता काफी सुरक्षित है. वह अभी भी अमेरिका में है और वहां काम कर रहे है. लेकिन हम रोज बात करते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कम से कम हम हाल चाल तो पूछते ही हैं.’






प्रियामणि ने आगे कहा कि, ‘अगर वो व्यस्त हैं, तो वो कॉल या मैसेज कर देते हैं या अगर मैं बिजी हूं, तो मैं उन्हें कॉल और मैसेज कर के बता देती हूं. हम किसी न किसी तरह से बात जरूर करते हैं. कुछ न होने पर भी वे पूछते हैं, क्या तुम ठीक हो? और फिर हमारी बात आगे बढ़ती है अगर कोई थका हुआ है और कोई उसकी देखभाल करता है तो ये उनकी भावनाओं को दर्शाता है. हमारा रिश्ता बहुत सुरक्षित है, हम बात करते रहते हैं, जो किसी भी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है.’


आपको बता दें, प्रियामणि ने 'द फैमिली मैन' सीरीज में काम कर हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बनाई है. वो विद्या बालन की चचेरी बहन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मुस्तफा को अपना लकी चार्म बताया है. उन्होंने कहा था, मैं शादी के बाद बहुत बिजी हो गई हूं, इसलिए मुझे लगता है कि मुस्तफा मेरा लकी चार्म है.


वहीं मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा का दावा है कि वो अभी भी उनकी पत्नी हैं. मुस्तफा और आयशा 2013 में अलग हो गए थे. उनके दो बच्चे भी हैं. वहीं प्रियामणि ने 2017 में मुस्तफा से शादी की थी.


The Family Man फेम प्रियामणि की शादी पड़ी खतरों में, मुस्तफा राज की पहली पत्नी ने शादी को बताया अवैध