अब ऐसी दिखने लगीं टार्जन गर्ल Ayesha Takia, नई तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स भी हुए हैरान
आयेशा टाकिया (Ayesha Takia) के होंठ एक वीडियो में बहुत ही अलग नज़र आ रहे हैं, जिसके कारण ये चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि उन्होंने लिप्स सर्जरी करवाई है.
![अब ऐसी दिखने लगीं टार्जन गर्ल Ayesha Takia, नई तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स भी हुए हैरान Ayesha Takia shocking transformation pictures अब ऐसी दिखने लगीं टार्जन गर्ल Ayesha Takia, नई तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स भी हुए हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/cd7ce05330ea88f34a23efb4ef840296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Takia Transformation: टार्जन: द वंडर कार (Tarjan: The Wonder Car) और वांटेड (Wanted) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आयेशा टाकिया (Ayesha Takia) फिल्मों से भले ही गायब हैं, लेकिन अपने लुक्स के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है जिसकी वजह से आयेशा दोबारा चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, आयेशा ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उनका लुक बिलकुल जुदा नज़र आ रहा है और उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया है. खासकर आयेशा के होंठ एक वीडियो में बहुत ही अलग नज़र आ रहे हैं जिसके कारण ये चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि उन्होंने लिप्स सर्जरी करवाई है.
View this post on Instagram
कई फैन्स उनके इस नए लुक को देखकर हैरान रह गए और उन्होंने इन्स्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, क्या हो गया तुम्हारे फेस को? एक अन्य फैन ने लिखा, सर्जरी से पूरा चेहरा खराब कर लिया है आपने. अपने नए लुक पर आयेशा जमकर ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं.
अपनी ऑनलाइन ट्रोलिंग पर आयेशा ने एक बार कहा था, मैं कई बार ट्रोलिंग की शिकार हो चुकी हूं और मैं सबसे ये कहना चाहती हूं कि अगर कोई आपको नींचा दिखाने की कोशिश कर रहा है तो आप समझ लीजिए कि आप बेहतरीन और यूनिक हैं. आप खास हैं और नींचा दिखाने वालों को बिलकुल भी जीतने मत दीजिये. लोगों के साथ अच्छा बर्ताव कीजिए क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन किस कठिन परिस्थिति से गुजर रहा हो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आयेशा ने फिल्म टार्जन: द वंडर कार से 2004 में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. आयेशा की चर्चित फिल्मों में सोचा ना था, डोर और वांटेड जैसी फ़िल्में शामिल थीं. आयेशा की शादी समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी और रेस्त्रां के मालिक फरहान आजमी से 2009 में हुई थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम मिखाइल है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)