Ayesha Takia Son Mikail Cute Pictures: बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स सुर्खियों में छाए रहते हैं. पैदा होते ही वह मीडिया की नजर में आ जाते हैं. वह जहां भी जाते हैं जो भी करते हैं, सबकी नज़र हरदम उनपर ही होती है. स्टारकिड्स की पॉपुलैरिटी में अब तक सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सबसे आगे हैं. साढ़े चार साल के तैमूर हर समय लाइमलाइट में रहते हैं. फोटोग्राफर्स उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार रहते हैं.
आज तक तैमूर की पॉपुलैरिटी को कोई नन्हा स्टारकिड टक्कर नहीं दे पाया लेकिन अब लगता है कि तैमूर को तगड़ी टक्कर देने वाला कोई आ गया है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेशा टाकिया (Ayesha Takia) के बेटे मिकाइल की जो कि क्यूटनेस के मामले में तैमूर को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. आयेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह मिकाइल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
इनमें मिकाइल कभी खेलते हुए तो कभी घर में मस्ती करते दिख जाते हैं. आपको बता दें कि मिकाइल का जन्म 2013 में हुआ था और वो 7 साल के हैं. मिकाइल के जन्म के बाद आयेशा ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और वह किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं. आयेशा मिकाइल की परवरिश में ही अपना पूरा समय लगा रही हैं और अपनी फैमिली लाइफ से खुश हैं.
आपको बता दें कि आयेशा ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बेटे फरहान आजमी से 2009 में शादी की थी. शादी के बाद ही आयेशा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. उनकी आखिरी फिल्म वांटेड थी जिसमें वह सलमान खान के अपोजिट नज़र आई थीं.
हाल ही में आयेशा अपने बदले लुक्स की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके होंठ काफी अलग नज़र आ रहे थे जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि आयेशा ने लिप सर्जरी करवाई है. सोशल मीडिया पर आयेशा को जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :
दावा: Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘Baiju Bawra से हाथ खींच सकते हैं Ranbir Kapoor!