Irrfan Khan के बेटे बाबिल से पहली बार मिलकर भावुक हुए Ayushman Khurana, लिखी यह कविता
फिल्मफेयर ने इरफान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा है. वहीं उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह गए. हालांकि उनकी यादें उनके फैंस के दिलों में अब भी ताजा है. फिल्मफेयर ने इरफान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा है. वहीं उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया है.
ये अवॉर्ड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इरफान के बेटे बाबिल को दिया. यह पल आयुष्मान के लिए बहुत भावुक था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इरफान की एक खास तस्वीर बहुत ही इमोशनल पोस्ट के साथ शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक कविता भी शेयर की है.
View this post on Instagram
इरफान खान की एक खास तस्वीर शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'ये बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वो कहीं शांति से हैं, अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं. बेस्ट एक्टर (मेल) और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड! मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड बाबिल को देने का मौका मिला. मैं इस खूबसूरत लड़के से पहली बार मिला. मैं देख सकता हूं कि वो भविष्य में काफी अच्छा करेगा.'
आयुष्मान ने आगे लिखा, 'हम कलाकार एक खास प्रजाति के होते हैं. हमारी कमजोरियां होती हैं, कल्पनाएं और सिद्धांत होते हैं. हम अवलोकन और अनुभवों पर निर्भर होते हैं. हम पर्दे और मंच पर कई बार जीते और मरते हैं, लेकिन उन प्रस्तुतियों की शक्ति हमें अमर बना देती है.'
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक कविता भी लिखी-
'कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता.'
यह भी पढ़ें:
Urvashi Rautela के इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हो रहा वीडियो