Rodies Untold Story: जब Ayushmann Khurrana को जज ने कह दिया था फेक, फिर वक्त ने मारी बाजी और आज 100 करोड़ कमाती हैं हर फिल्म
Ayushmann Khurrana Untold Story:आयुष्मान खुराना ने अपने वजूद के साथ साथ उन लोगों को जिन्हें लगता था कि वो फेक है उन्हें साबित करके दिखाया है.
Ayushmann Khurrana Untold Story: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, गायक और टेलीविजन होस्ट हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन एक्टिंग से सोशल टैबू को तोड़ने का काम किया है. विकी डोनर से 2021 में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले आयुष्मान के बारे में सबसे अच्छी बात जो कही जाती है कि वो एक सस्ती और आम कहानी को भी मसालेदार, मजेदार और सुपरहिट कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस एक्टर को यहां तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा है.
किसी भी इंसान के लिए मुश्किल की घड़ी तब आती है जब उसे अपने वजूद को साबित करना होता है, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने वजूद को साबित किया है और उन लोगों को जिन्हें लगता था कि वो फेक है उन्हें साबित भी करके दिखाया है. अब अगर आप सोच रहे है कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि रोडीज के जज रघु राम थे. जो कंटेस्टेंट की क्लास लगा देते थे.
दरअसल ये उन दिनों की बात है जब आयुष्मान रोडीज के लिए ऑडिशन देने गए थे. उस वक्त चंडीगढ़ करे आशिकी स्टार सिर्फ 20 साल के थे. लेकिन उनमें तब भी एक्टर बनने का जुनून था. आयुष्मान के सामने ऑडिशन के वक्त होस्ट और जज रघु राम थे. आयुष्मान ऑडिशन में बताते हैं कि दोस्त बनाना उनकी खासियत है, पेशा है और कहते हैं कि वह 'रोडीज' में रहना डिजर्व करते हैं क्योंकि उनमें 'एंटरटेनमेंट फैक्टर' है.
हालांकि, आयुष्मान के जवाब से रघु संतुष्ट नहीं होते हैं और कहते हैं कि आपका चार्म, आपकी स्माइल, आपके बात करने का तरीका, यह आप नहीं हैं. आप जो सच में हैं, उसे पेश कीजिए. इस पर आयुष्मान कहते हैं कि वह ऐसे ही हैं क्योंकि वह एक ऐक्टर हैं.
इसके बाद रघु कहते है कि उन्हें उनकी ऐक्टिंग में इंट्रेस्टेड नहीं हैं. यह रिऐलिटी शो है.काफी देर तक जब आयुष्मान कहते हैं कि वह ऐसे ही सच में हैं तो रघु कहते हैं कि आप असलियत में ऐसे हैं? भगवान बचाए
बता दें आगे चलकर आयुष्मान 'रोडीज' के दूसरे सीजन के विनर बने थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आज भी शेयर किया जाता है, क्योंकि ये दिखाता है कि वक्त और धैर्य इंसान को कही भी पहुंचा सकता है.
और पढ़ें:
भतीजी Vrinda Kher की शादी पर इमोशनल हुए Anupam Kher, लड़कियों के पराए धन होने पर कही ये बात