ज्योतिष पिता की सलाह पर Ayushmann Khurrana ने 10वीं क्लास में किए थे नाम में परिवर्तन, बदल गई किस्मत
आयुष्मान से एक बार किसी इंटरव्यू में उनके नाम Ayushmann Khurrana में जुड़े एक्स्ट्रा शब्दों R और N के बारे में पूछा गया था. दरअसल, आयुष्मान को इंडस्ट्री में मिली ताबड़तोड़ सक्सेस को इस ज्योतिषी उपाय से जोड़कर देखा जा रहा था.
एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का नाम आज इंडस्ट्री के चोटी के स्टार्स में लिया जाता है. आयुष्मान खुराना ने एक से बढ़कर एक और अलग-अलग थीम की फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में ‘विक्की डोनर’ से लेकर ‘बधाई हो’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान खुराना से जुड़ी एक ऐसी बात बताएंगे जिसका जिक्र खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. आयुष्मान से एक बार किसी इंटरव्यू में उनके नाम Ayushmann Khurrana में जुड़े एक्स्ट्रा शब्दों R और N के बारे में पूछा गया था. दरअसल, आयुष्मान को इंडस्ट्री में मिली ताबड़तोड़ सक्सेस को इस ज्योतिषी उपाय से जोड़कर देखा जा रहा था.
इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि उनके नाम आयुष्मान में एक एक्स्ट्रा ‘एन’ और खुराना में एक एक्स्ट्रा ‘आर’ आज से नहीं बल्कि तब से है जब वो 10वीं क्लास में पढ़ते थे. आयुष्मान ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पिता पी. खुराना एक जाने माने ज्योतिष हैं और अक्सर कुछ ना कुछ प्रयोग करते रहते हैं. उन्होंने ही कहा था कि अगर तुम ऐसा करोगे तो तुम्हारी किस्मत चमक जाएगी और ऐसा ही हुआ.
बताते चलें कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्मों में ‘डॉक्टर जी’, ‘अनेक’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ शामिल है. आयुष्मान पिछले साल ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आए थे. आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. आयुष्मान लीक से हटकर विषयों पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.