बॉलीवुड एक्टर आयुष्‍मान खुराना और वाणी कपूर ने डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्‍म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले वाणी फिल्‍म की तैयारी के लिए चंडीगढ़ पहुंची थीं. वाणी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि फिल्‍म पर काम शुरू हो गया है.





फिल्म की शूटिंग कई दिनों पहले से शुरू हो गई थी. हाल ही में आयुष्‍मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाणी और फिल्‍म के डायरेक्‍टर के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं. जिसमें आयुष्‍मान और वाणी डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर के साथ पोज देते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में फिल्‍म का क्‍लैपबोर्ड नजर आ रहा है.





फैंस इस फिल्म के टाइटल के बारे में जानने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसी बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी है. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की इस फिल्म टाइटल है चंडीगढ़ करे आशिकी. फिल्म के टाइटल को लेकर जानकारी खुद आयुष्मान खुराना ने फोटोज शेयर हुए दी है.





आयुष्मान खुरना ने दो फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, 'अगला पड़ाव: पहली बार मेरे होमटाउन चंडीगढ़ में. अभिषेक कपूर की आनंदमय प्रगतिशील लव स्टोरी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित. वाणी कपूर फिल्म में को-स्टार होंगी और ये भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.' दोनों स्टार्स की लव स्टोरी का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने एथलीट फ‍िजीक बनाई है.