Anek Box Office: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म ‘अनेक’ (Anek) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन निराशाजनक रहा है. ‘आर्टिकल 15’ का निर्देशन कर चुके अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) को उम्मीद थी कि, सामादिक मुद्दे पर बनी ये फिल्म कमाल दिखा पाएगी, लेकिन 27 मई 2022 को इसकी ओपनिंग धीमी रही. व्यापार विश्लेषकों के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए कमाए.
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अनेक ओपनिंग अच्छी नहीं रही. इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन लगभग 1.75 करोड़ है. हालांकि, दिन के मुकाबले रात में इसके शोज पर लोगों की दिलचस्पी देखने को मिली.” इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, हो सकता है कि, ‘अनेक’ को शनिवार और रविवार को पहले दिन से अच्छा कलेक्शन मिले.
बात करें फिल्म के बारे में, तो ये फिल्म उत्तर-पूर्व भारत में शांति बहाल किए जाने के मिशन पर आधारित है. फिल्म में आयुष्मान अमन का किरदार निभा रहे हैं, जो अंडरकवर पुलिस की भूमिका है. कोरोना महामारी के बाद आयुष्मान खुराना की ये दूसरी फिल्म है, जिसका ओपनिंग अच्छा नहीं रहा. इससे पहले, उन्होंने वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में किया था. इस फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए कमाए थे, जो ‘अनेक’ से ज्यादा है.
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा को सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते देखा गया है. आयुष्मान के साथ उन्होंने जातिवाद पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ बनाई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपए से भी कम था, जबकि इसे बनाने की लागत 30 करोड़ रुपए थी.
यह भी पढ़ें