आयुष्मान खुराना ने विक्की डोनर से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी और उनका ये अब तक का सफर शानदार रहा है. इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक मजेदार फिल्म देने वाले आयुष्मान बेहद कम समय में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों के लिए आयुष्मान खास तौर से जाने जाते हैं. लेकिन अब आयुष्मान अनेक में एकदम अनूठे किरदार में नजर आने वाले हैं.
अनेक में निभाएंगे अब तक का सबसे अलग किरदार
दम लगा के हईशा, विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, अंधाधुन, बधाई हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके आयुष्मान खुराना की हर फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. आयुष्मान भी खुद के रोल के साथ एक्सपेरीमेंट करने में यकीन रखते हैं. यही कारण है कि वो हर फिल्म में कुछ अलग अंदाज में नजर आते हैं. हाल ही में रिलीज चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. वहीं अब अनेक फिल्म में अपने अलग किरदार को लेकर भी आयुष्मान काफी चर्चा में हैं.
अपने किरदार को लेकर खुलकर की आयुष्मान ने बात
आयुष्मान खुराना अब तक फिल्म में अपने रोल को लेकर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में वो अंडर कवर कॉप के रोल में होंगे. और ये पहला मौका है जब वो ऐसा कोई रोल निभाने जा रहे हैं. उनके किरदार का नाम है जोशुआ. जोशुआ जो स्मार्ट और बुद्धिमान है. ना सिर्फ शारीरिक बल से बल्कि अपनी बुद्धि से भी वो बुरे लोगों को हराने की ताकत रखता है. आयुष्मान के मुताबिक इस किरदार के जरिए उन्हें वो सब करने का मौका मिला जो पहले उन्होंने नहीं किया था.
ये भी पढ़ेंः मीज़ान जाफरी नहीं बल्कि इंडस्ट्री के इस हीरो को डेट कर रही हैं नव्या नवेली नंदा, रिलेशनशिप को लेकर बड़ा हिंट!