Ayushmann Khurrana heartfelt post on Shubh Mangal Saavdhan Movie: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पहली फिल्म है विक्की डोनर (Vicky Donar). जो अपने आप में काफी यूनिक सब्जेक्ट पर बेस्ड थी. इससे पहले इस तरह का कंटेंट लोगों के सामने कम ही आया था लिहाजा ये फिल्म लोगों को पसंद आई और विक्की के रोल में आयुष्मान जच गए. विक्की डोनर के बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) दिखे थे शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan) फिल्म में जो उसी विषय पर आधारित थी जिसके बारे में बात करने से अक्सर सोसायटी हिचकिचाती है. लेकिन हल्के फुल्के हंसी मजाक के साथ आयुष्मान फिर से अपना काम कर गए और फिल्म लोगों को खूब पसंद आई. 2017 को रिलीज इस फिल्म को अब 4 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर आयुष्मान ने फिल्म की पूरी कास्ट को थैंक्यू कहा है. 


आयुष्मान ने शेयर किया थैंक्यू नोट
शुभ मंगल सावधान के लीड एक्टर रहे आयुष्मान खुराना ने फिल्म के चार साल पूरे होने पर एक लंबा चौड़ा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके लिए ये फिल्म क्यों खास थी. और इस फिल्म ने उन्हें उनकी अगली फिल्मों को चुनने में किस तरह मदद की. उन्होंने लिखा-‘एक कलाकार के रूप में मुझे सशक्त बनाने के लिए मैं इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं’ 






आपको बता दें कि शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना की जोड़ी भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थी. फिल्म में दोनों को काफी पसंद किया गया था. इससे पहले दोनों दम लगा के हईशा में साथ काम कर चुके थे. जब दोबारा दोनों की जोड़ी पर्दे पर नजर आई तो फिर से इनका जादू चला. वहीं आने वाले दिनों में भी आयुष्मान अलग कंटेंट बेस्ड फिल्मो में नजर आने वाले हैं. उनकी चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, छोटी सी बात, गुगली और डॉक्टर जी काफी चर्चा में है. जिसमें आयुष्मान अलग अलग तरह के रोल में फिर से फैंस को गुदगुदाते नजर आएंगे वो भी एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ. 


ये भी पढ़ेंःआयुष्मान खुराना का काम करने का है अलग तरीका, कहा- मैं कभी ऐसा नहीं करता...


ये भी पढ़ेंः Good News: ताऊ बने Ayushmann Khurrana, शानदार पोस्ट कर जताई खुशी