Father's Day: पिता की वजह से आयुष्मान खुराना के नाम में हुए ये बदलाव, एक्टर ने इस पोस्ट में किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने फादर्स डे के मौके पर एक नोट लिखा है. उन्होंने बताया कि उनके नाम की स्पेलिंग में उनके पिता ने बदलाव किया था.
![Father's Day: पिता की वजह से आयुष्मान खुराना के नाम में हुए ये बदलाव, एक्टर ने इस पोस्ट में किया खुलासा Ayushmann Khurrana pens a dedicated note to his dad on occasion of Fathers Day Father's Day: पिता की वजह से आयुष्मान खुराना के नाम में हुए ये बदलाव, एक्टर ने इस पोस्ट में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/dfa4290dcf9eb3044ee981198b84ee90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए की याद में एक नोट शेयर किया है. आयुष्मान के पिता पी खुराना एक ज्योतिषी हैं और उन्होंने उन्हें अपने नाम की स्पेलिंग में अनुचित बदलाव का श्रेय दिया है. आयुष्मान ने इस नोट के साथ अपने बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें वह अपनी पिता के साथ हैं.
आयुष्मान खुराना ने लिखा,"बचपन में पापा की लगाई हुई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था. और अब बड़े होकर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती." इसके आगे उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लॉ की पढ़ाई की थी लेकिन उन्होंने ज्योतिषी बनना पसंद किया.
आयुष्मान खुराना ने लिखा,"हमें उनसे मिला. अनुशासन. म्यूजिक, कविता, फिल्म और कला के लिए प्यार. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की लेकिन हमेशा ज्योतिष में रुचि रखते थे. मेरे नाम की स्पेलिंग में डबल एनएस और डबल आरएस के पीछे वही हैं. साथ ही उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि हमारे पास अपना भाग्य खुद बनाने की क्षमता है."
View this post on Instagram
पिता को बताया मार्गदर्शक
आयुष्मान खुराना ने आगे लिखा,"और हमारे अच्छे कर्म किसी भी भविष्यवक्ता का स्थान ले सकते हैं. मेरे दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक. मेरे पिता पी खुराना." इसके साथ उन्होंने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी अपने नोट में शामिल किया.
अपारशक्ति और ताहिरा कश्यप ने किया कमेंट
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना और पत्नी ताहिरा कश्यप ने दिल के इमोजी के साथ पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. राइटर अनमोल मलिक ने लिखा, "यह कैप्शन बहुत ही मार्मिक है." एक फैन ने लिखा,"हैप्पी फादर्स डे आपके पापा और आपको."
ये भी पढ़ें-
Father's Day2021: पापा को प्रेरणा मानती हैं रिया चक्रवर्ती, बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर किया विश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)