बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना छह महीनों बाद मुंबई लौटे हैं और चर्चा गरम है कि वह जल्द ही शुरू होने जा रहे एक प्रोजेक्ट को साइन और शुरू करने के लिए शहर में मौजूद हैं. पिछले जून महीने के आखिर से अपने होम टाउन चंडीगढ़ में रह रहे आयुष्मान इस बात कर कायम रहे हैं कि महामारी के दौरान कुछ गजबके प्रोजेक्ट उनके हाथ लगे हैं और इनके बारे में सबको बताने के लिए वह बेताब हैं. ऐसा लगता है कि भारत में प्यार से कंटेंट सिनेमा के पोस्टर ब्वाय कहे जाने वाले आयुष्मानकी तरफ से हमें कोई बड़ा ऐलान सुनने को मिलने वाला है.


एक ट्रेड सूत्र ने खुलासा किया है कि, “यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, जो अपनी बेहतरीन स्टोरी-टेलिंग के चलते सबसे अलग दिखेगा. जैसा कि हम आयुष्मान के बारे में जानते हैं, इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट भी बहुत स्ट्रॉन्ग होने वाली है और सब्जेक्ट को सुनते ही आयुष्मान इसके दीवाने बन गए थे. इस प्रोजेक्ट में हम उनको भारतीय सिनेमा के एक शानदार फिल्म-निर्माता के साथ काम करते देखेंगे. अभी चीजें खुल कर सामने नहीं आई हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई घोषणा होगी. आखिर आयुष्मान खुद इस प्रोजेक्ट के लिए उड़ान भर कर मुंबई जो आए हैं!”





आयुष्मान ने खुद राज उगल दिया है, जैसे कि उनका कहना है, “मेरी 2021 में तीन फिल्में रिलीज होंगी. इन फिल्मों के दम पर मेरा इरादा यह है कि लोगों को थिएटरों की ओर वापस लाया जाए. ” फिलहाल हमें यह जानकारी है कि इस साल के लिए उनकी अगली दो फिल्में हैं- चंडीगढ़ करे आशिकी और डॉक्टर जी.ऐसे में उनके इस खुलासे कि इस साल उनकी तीसरी फिल्म भी रिलीज होगी, का मतलब यही है कि जल्द ही कोई ऐलान होगा!


आयुष्मान पहले भी कह चुके हैं- “मैं अपने सिनेमाई ब्रांड के जरिए देश के लोगों का भरपूर मनोरंजन करना चाहता हूं. मैं ऑडियंस के सामने कुछ ऐसा बेहतरीन कंटेंट पेश करना चाहूंगा, जिसे वे दिल में बसा कर रखें और उसके साथ जुड़ सकें. इस साल के लिए भी मेरा यही इरादा है. ”वह आगे बताते हैं, “अपनी इंडस्ट्री द्वारा बनाई जा रही बेस्ट फिल्मों में काम करने की मेरी निजी महत्वाकांक्षा है और उन्हें खोजने व हासिल करने के लिए मैं कड़ा प्रयास करता हूं. हर फिल्म के साथ स्क्रीन पर खुद को फिर से सामने लाना मेरे लिए किसी निजी यात्रा जैसा अनुभव होता है. ”