आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. वह अपनी हर फिल्म के साथ एक मैसेज लेकर आते हैं जिसकी वजह से उन्हें पसंद किया जाता है. आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान ने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फिल्म के बाद ही वह हर जगह छा गए थे. उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी. आयुष्मान को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं. इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर आयुष्मान ने बताया है कि उन्होंने डेब्यू करने के लिए विक्की डोनर के लिए क्यों हां कहा था.
आयुष्मान की विक्की डोनर को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. आयुष्मान ने इस फिल्म को हां कहने से पहले 6 फिल्मों को रिजेक्ट किया था. हाल ही में आयुष्मान ने इस बारे में बात की है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब आयुष्मान से पूछा गया कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट को हां कैसे कह दिया. इस पर आयुष्मान ने कहा- मुझे लगता है स्क्रिप्ट बहुत प्यारी थी और मैं शूजीत सरकार में विश्वास करता हूं. मैंने उनकी पुरानी फिल्में देखी हैं.
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि शूजीत ने अमिताभ बच्चन के साथ शूबाइट फिल्म बनाई थी जो आजतक रिलीज नहीं हुई है. मैंने इसका एडिट देखा था जो बहुत खूबसूरत था. वहीं उनकी फिल्म यहां को नेशनल अवॉर्ड मिला था तो मैं बहुत ही अच्छे हाथ में था. ये सब्जेक्ट कहीं और जा सकता था अगर कोई और डायरेक्टर इसे बनाता. मेरे करियर का रास्ता विक्की डोनर की वजह से ही सेट हुआ था क्योंकि वह पहला टाबू सब्जेक्ट था. उसके बाद मैं बाकी फिल्मों के साथ आगे बढ़ा. शूजीत ने मेरे लिए राइट टोन सेट कर दिया और उससे पहले की छह फिल्मों में मुझे वो लाइट नजर नहीं आईं.
आयुष्मान ने आगे कहा कि मैं ये जानता था कि मुझ सही फिल्म चुननी होगी क्योंकि कोई भी लॉन्च नहीं करेगा इसलिए मेरी डेब्यू फिल्म अच्छी होनी चाहिए नहीं तो मुझे दूसरी फिल्म नहीं मिलेगी. मैं हमेशा से प्रिजेंटर की तरह जाना जाता हूं, जो एक्टर्स से हमेशा सवाल पूछता आया है. मैं दूसरों लोगों की गलतियों से सीख सकता हूं तो मैं स्टार्स का इंटरव्यू करता था जो अच्छी और बुरी च्वाइस करते हैं.
ये भी पढ़ें: The kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने कर लिया है वजन कम, टाइगर श्रॉफ के साथ तस्वीर में लगे एकदम फिट
'डांस दीवाने जूनियर' के सेट पर आपस में भिड़ गए मर्जी और नोरा फतेही, नीतू कपूर हुईं परेशान...