अभिनेता आयुष्मान खुराना शोहरत की बुलंदियों तक उन्हें पहुंचाने का श्रेय अपनी फिल्म 'विक्की डोनर' और 'दम लगा के हईशा' को देते हैं. आयुष्मान कहते हैं, " 'विक्की डोनर' और 'दम लगा के हईशा' की सफलता ने मुझे बताया कि सिनेमाघरों में दर्शकों की एक अलग तरह की चाह है और उनके टेस्ट में भी बदलाव आ रहा है. फिल्मों से वे एक अलग तरह का जुड़ाव चाह रहे हैं. वे चाहते हैं कि फिल्मों के माध्यम से किसी मुद्दे पर बात हो, बहस छिड़े और घर जाते वक्त वे अपने साथ किसी संदेश को लेकर जाए."


उन्होंने आगे कहा, "'दम लगा के हईशा' के बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसलिए यह मेरे करियर की एक सबसे खास फिल्म रहेगी, जिंदगीभर. इसने मेरे उस विश्वास को मजबूत बनाया कि मैं फिल्मों के चुनाव के अपने सही रास्ते पर हूं, जो किसी मुद्दे को लेकर समाज में लोगों को बात करने के लिए प्रेरित करे. मुझे इस फिल्म में शामिल करने के लिए मैं आदि (निर्माता आदित्य चोपड़ा), मनीष शर्मा और (निर्देशक) शरत कटारिया का हमेशा ऋणी रहूंगा."





इसके साथ ही आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये फिल्म 17 सितंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लॉकडाउन खत्म होने के दौरान ही अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का ऐलान किया था. ऐसा माना जा रहा है कि आर्टिकल 15 जैसी हिट फिल्म देने वाली ये जोड़ी एक बार फिर कुछ नया लेकर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है.


रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की गई है. ट्विटर पर आयुष्मान ने आज लिखा- नाम अनेक लेकिन रिलीज डेट एक. मिलते हैं आपसे 17 सितंबर 2021 को.