एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है. आयुष्मान ने इस पोस्ट में लिखा है कि महामारी खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला तो वो पल उनके लिए बहुत भावुक होगा और वह रो देंगे. दरअसल, आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैन पेज का वीडियो रीपोस्ट किया था. इस वीडियो में आयुष्मान चंडीगढ़ में स्टेज पर हजारों-लाखों की भीड़ के सामने लाइव परफॉर्म करते दिख रहे हैं.




 


इस दौरान आयुष्मान अपनी फिल्म ‘विक्की डोनर’ का सॉन्ग ‘पानी दा रंग’ गाते नज़र आते हैं. इसी पुरानी मेमोरी को याद करते हुए आयुष्मान ने यह बात कही. आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी. आयुष्मान ने अपने करियर के दौरान कई गाने भी लिखे हैं और गाए भी हैं और आज उनकी गिनती देश के चुनिंदा स्टार्स में होती है.




आपको बता दें कि इससे पहले आयुष्मान खुराना और उनकी वाइफ, फिल्ममेकर और राइटर ताहिरा कश्यप, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में डोनेशन देकर सुर्ख़ियों में आए थे. अगर आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह, अभिषेक कपूर की 'चंडीगढ़ करे आशिकी', अनुभव सिन्हा की 'अनेक' और अनुभूति कश्यप की 'डॉक्टर जी' में नज़र आएंगे.