करियर के स्ट्रगलिंग दौर में Ayushmann Khurrana को लुक्स के लिए सुनने को मिलते थे ताने, कही गई थी ऐसी बातें
आयुष्मान भी शेमिंग का शिकार हुए क्योंकि उन्हें स्टाइलिंग वगेरह करनी नहीं आती थी. एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, मैं चंडीगढ़ का आम लड़का था और स्टाइलिंग वगेरह से दूर सिंपल अंदाज में अपनी ज़िंदगी जीता था.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अब सबसे बड़े स्टार्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने भी यहां जगह बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया था. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के आयुष्मान बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए आए. उन्हें एमटीवी के रियलटी शो रोडीज के जरिए प्लेटफॉर्म मिला जिसे जीतकर उन्होंने अपना मुकाम हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाया लेकिन सफर आसान नहीं था.
आयुष्मान भी शेमिंग का शिकार हुए क्योंकि स्टाइलिंग वगेरह करनी नहीं आती थी. एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, मैं चंडीगढ़ का आम लड़का था और स्टाइलिंग वगेरह से दूर सिंपल अंदाज में अपनी ज़िंदगी जीता था. ऐसे में एक दिन रोडीज के जज में से एक रणविजय सिंघा मेरे पास आए और बोले-तुम्हारे लुक्स बहुत रेडियो टाइप हैं यार.इस बात से आयुष्मान काफी निराश तो हुए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
कुछ समय तक रेडियो जॉकी का काम करने के बाद आयुष्मान को फिल्म विक्की डोनर से ब्रेक मिला और उनकी किस्मत चमक गई. आयुष्मान ने इस फिल्म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बाला, ड्रीम गर्ल, बधाई हो जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ खुद को बेस्ट एक्टर्स की लीग में लाकर खड़ा कर दिया. आयुष्मान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह चंडीगढ़ करे आशिकी, डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.