Chandigarh Kare Aashiqui का टाइटल ट्रेक रिलीज, Ayushmann Khurrana और Vaani Kapoor ने किया जमकर भांगड़ा
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) का पार्टी नंबर सॉन्ग रिलीज़ हो गया है, जिस पर दोनों स्टार्स भांगड़ा करते दिख रहे हैं.
Chandigarh Kare Aashiqui Song: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) का टाइटल ट्रेक रिलीज़ हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को इस गाने का टीजर वीडियो जारी किया गया था. आज फिल्म के इस टाइटल ट्रेक का फुल सॉन्ग आउट कर दिया गया है. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’एक पार्टी नंबर सॉन्ग है.
आयुष्मान खुराना के ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सॉन्ग को सचिन-जिगऱ को जोड़ी संग जस्सी सिद्धू और आई पी सिंह ने मिलकर अपनी आवाज दी है. हालांकि इसके ऑरिजनल गाने के सिंग जस्सी सिद्धू हैं. वहीं रिक्रिएट गाने के लिरिक्स आईपी सिंह ने दिए हैं. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सॉन्ग आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है जिसमें दोनों स्टार्स जमकर भांगड़ा करते दिख रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को गाने का टीजर वीडियो रिलीज करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा था- “Inki aashiqui aur bhangra, dono nahin rukhte! The Bhangra anthem of the year #ChandigarhKareAashiqui title track. अभिषेक कपूर ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को डायरेक्ट कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की फिल्म‘चंडीगढ़ करे आशिकी’के ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक जिम ट्रेनर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में आयुष्मान अपनी बॉडी शो ऑफ करते दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस वाणी कपूर फिल्म में एक जुंबा ट्रेनर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के टाइटल ट्रेक सॉन्ग को देखने के बाद इसे लेकर दर्शकों की बेसब्री और भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें:- Vicky-Katrina Wedding: शादी की तैयारियां शुरू, जायजा लेने वेन्यू पर पहुंची टीम
Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की गेस्ट लिस्ट में होंगे ये खास नाम, हुआ खुलासा