Aparshakti Khurrana Baby: Ayushmann khurrana बने ताऊ, Aparshakti Khurana और Aakriti Ahuja के घर आई नन्ही परी, जानिए नाम
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) और आकृति खुराना (Aakriti Ahuja) की शादी 2014 में हुई थी. दोनों शादी के लगभग 7 साल बाद पेरेंट्स बने हैं.
![Aparshakti Khurrana Baby: Ayushmann khurrana बने ताऊ, Aparshakti Khurana और Aakriti Ahuja के घर आई नन्ही परी, जानिए नाम Ayushmann Khurrana younger brother Aparshakti Khurana becomes father, Wife Aakriti Ahuja gave birth to a daughter named arzoie Aparshakti Khurrana Baby: Ayushmann khurrana बने ताऊ, Aparshakti Khurana और Aakriti Ahuja के घर आई नन्ही परी, जानिए नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/c53ed5f799fc83fd38114568388ca124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aparshakti Khuran and Aakriti Ahuja Baby: कुछ समय पहले ही अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) ने पत्नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) की प्रेगनेंसी कन्फर्म की थी. और अब दोनों माता पिता भी बन गए हैं. आज आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. जिसकी जानकारी स्पेशल अंदाज में अपारशक्ति (Aparshakti) ने खुद फैंस को दी है. यानि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बन गए हैं ताऊ. क्योंकि घर में आ गया है एक और नन्हा सदस्य.
बेहद खूबसूरत रखा है नाम
अपारशक्ति खुराना ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके घर लक्ष्मी आई है. जिसका स्वागत उन्होंने बड़े ही प्यार से किया है. साथ ही अपारशक्ति ने लाडली के नाम का खुलासा भी कर दिया है. उन्होंने बेटी का नाम Arzoie A. Khurrana रखा है. जो बेहद प्यारा है और यूनिक भी. बच्ची को जन्म देने के बाद अपारशक्ति की पत्नी आकृति आहूजा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं जल्द ही वो अस्पताल से भी डिस्चार्ज हो जाएंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अपारशक्ति खुराना और आकृति खुराना की शादी 2014 में हुई थी. दोनों शादी के लगभग 7 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. 2 महीने पहले ही अपारशक्ति खुराना ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ खुशखबरी सुनाई थी. आकृति के बेबी बंप को किस करते हुए तस्वीर शेयर की थी और लिखा था – लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड नहीं हुआ तो हमने सोचा फैमिली एक्सपैंड कर लेते हैं. और अब उनकी फैमिली वाकई एक्सपैंड हो गई है क्योंकि परिवार में जुड़ गया है बेहद ही प्यारा और खूबसूरत सदस्य. अपारशक्ति खुराना कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दंगल फेम अपारशक्ति ने लुका छिपी, स्त्री, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में खूब धमाल मचा चुके हैं इनके किरदार ने हर बार पर्दे पर खूब सुर्खिया लूटी है करियर में कामयाबी का जश्न मनाने के बाद अब अपारशक्ति घर में लाडली के आने से बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति के साथ खरीदा पंचकुला में घर, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)