किशोर कुमार के जन्मदिन पर ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाना गा कर आयुष्मान ने किया याद, बोले- बचपन से ही बड़ा फैन हूं
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें आयुष्मान 1972 की फिल्म 'ओ मेरे दिल के चैन’ गाना गाते नजर आ रहे हैं.
![किशोर कुमार के जन्मदिन पर ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाना गा कर आयुष्मान ने किया याद, बोले- बचपन से ही बड़ा फैन हूं Ayushmann remembered by singing O Mere Dil Ke Chain on Kishore Kumar birthday said I am a big fan of Kishore Kumar since childhood किशोर कुमार के जन्मदिन पर ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाना गा कर आयुष्मान ने किया याद, बोले- बचपन से ही बड़ा फैन हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19131058/aYUSHMANN-site.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना किशोर कुमार से काफी इंस्पायर्ड हैं और इस आइकॉनिक स्टार को कितना एडमायर करते हैं. आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को दिग्गज गायक किशोर कुमार के 91वें जन्मदिन पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जहां वह 1972 की फिल्म 'मेरे जीवन साथी' से 'ओ मेरे दिल के चैन' गाते नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान ने कहा, ‘मैं किशोर किशोर कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं और यह मेरे सबसे पसंदीदा में से एक है. मैं दिन में कुछ समय के लिए इसे लूप में सुन लेता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘किशोर कुमार के पास एक जादुई आवाज थी. वह हर प्रकार के गाने गा सकते थे, चाहे वह भावपूर्ण संगीत हो, जोशिला हो या उदासी भरा संगीत हो. उनके पास जीवन में एक अलग ²ष्टिकोण और सेंस ऑफ ह्यूमर था.’
'बाला' स्टार ने कुछ साल पहले रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किशोर दा. यह वीडियो जुलाई 2018 का है, जब मैं और अक्षय वर्मा पोलैंड के क्राको में अंधाधुन के शूटिंग के दौरान शॉट्स के बीच जाम थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान खुराना अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म में एक एथलीट के रूप में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)