Baaghi 3 Movie Review: कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद टाइगर श्रॉफ की फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स
LIVE
![Baaghi 3 Movie Review: कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद टाइगर श्रॉफ की फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स Baaghi 3 Movie Review: कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद टाइगर श्रॉफ की फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/06163620/baaghi-3.jpg)
Background
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. मेकर्स ने दर्शकों के लिए इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरु कर दी थी. 'बागी 3', फिल्म 'बागी' सीरीज का तीसरा भाग है. 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. 'बागी' सीरीज की पिछली फिल्मों में दर्शकों को काफी एक्शन, मार-धाड़ और थ्रिलर देखने को मिला था.
टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म बाग़ी 3 को पहले शो में काफ़ी अच्छी ओपनेनिंग मिलती दिख रही है. टाइगर के दमदार ऐक्शन कए दीवाने फ़र्स्ट शो मैं भारी मात्रा में नज़र आ रहे है.
फ़िल्म का पहला सीन काफ़ी इमोशंल है जिसमें एक हिंदू मुस्लिम दंगे मैं पुलिस ऑफ़िसर चतुर्वेदी (जैकी श्रॉफ़) की मौत हो जाति है ओर वो मरने से पहले अपने बड़े बेटे विक्रम (रितेश देशमुख) की ज़िम्मेदारी अपने छोटे बेटे रॉनी (टाइगर श्रॉफ) को देकर जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)