Baaghi 3 Movie Review: कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद टाइगर श्रॉफ की फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स

टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म बाग़ी 3 को पहले शो में काफ़ी अच्छी ओपनेनिंग मिलती दिख रही है. टाइगर के दमदार ऐक्शन कए दीवाने फ़र्स्ट शो मैं भारी मात्रा में नज़र आ रहे है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Mar 2020 01:20 PM

विक्रम की तलाश में सीरिया पहुंचा रॉनी, आईपीएल को ढूंढ़ निकालता है और अंत में वह अबु जलाल को छोड़ कर रॉनी का साथ देने लगता है. मगर वो ऐसा क्यों करता है? क्या रॉनी विक्रम के साथ बाकी बंदियों को बचा पाएगा? क्या रॉनी सीरिया से जिंदा वापस लौटेगा? इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
इंटरवल के बाद अपनी भाई की तलाश में रॉनी भी सिया के साथ सीरिया जता है जहां उसकी मुलाकात अबु जलाल के आदमियों से होती है. इस दौरान फिल्म में काफी एक्शन स्टंट्स भी देखने को मिलते हैं.
इंटरवल
फिल्म में विक्रम (रितेश देशमुख) एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है. जिसे कुछ फैमिलीज़ को आईपीएल के चंगुल से बचाने और आईपीएल के साथ जलाल के कनेक्शन का पता लगाने के लिए सीरिया भेजा गया. जहां उसे अबु जलाल के आदमी किडनैप कर लेते हैं.

फिल्म में जयदीप अहलावत विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अहलावत का नाम 'आईपीएल' है. आईपीएल सीरिया के 'अबु जलाल' के लिए काम करता है. जहां वह मुख्य तौर पर मासूम फैमिली को किडनैप कर सीरिया भेजता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात विक्रम और रॉनी से होती है. इसी मुलाकात से फिल्म के अंदर ट्विस्ट शुरु होता है, जहां कहानी के अंदर पुरानी दिल्ली से सीरिया तक के तार जुड़ते हैं.
फिल्म में विक्रम की शादी सिया की बहन से रुचि से होती. फिल्म में रुचि का किरदार टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे निभा रही हैं. इसी दौरान दोनों टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा का चर्चित आइटम नंबर- 'एक आंख मारूं तो छोरी पट जाए' शुरु होता है.
कॉमेडी के लिहाज से फिल्म में सतीश कौशिक भी अपनी शानदार पंच के साथ नजर आए. इस फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.
जबरदस्त गालियों के साथ मेल टॉयलेट में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की एंट्री होती हैं. वहीं रॉनी की एक्शन को देख वह अपना दिल दे बैठती हैं. उल्लेखनीय है कि श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के लिए गालियां देने की ट्रेनिंग भी ली है. फिल्म में श्रद्धा के किरदार का नाम 'सिया' है.

फिल्म के अंदर विक्रम यानी रितेश देशमुख का किरदार इमोशनल है जबकि रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ अपने किरदार में एग्रेसिव नजर आए हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एंट्री एक ज़बरदस्त ऐक्शन सीन से हुई जिसमें वो अपने भई विक्रम को एक झगड़े मैं पिटने से बचाने के लिए आता है. थियेटर मैं टाइगर की शानदार एंट्री हुई और लोगों ने जम कर सीटियां और तालियां बजाई.

बैकग्राउंड

 टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. मेकर्स ने दर्शकों के लिए इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरु कर दी थी.   'बागी 3', फिल्म 'बागी' सीरीज का तीसरा भाग है. 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. 'बागी' सीरीज की पिछली फिल्मों में दर्शकों को काफी एक्शन, मार-धाड़ और थ्रिलर देखने को मिला था.


 


टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म बाग़ी 3 को पहले शो में काफ़ी अच्छी ओपनेनिंग मिलती दिख रही है. टाइगर के दमदार ऐक्शन कए दीवाने फ़र्स्ट शो मैं भारी मात्रा में नज़र आ रहे है.


 


फ़िल्म का पहला सीन काफ़ी इमोशंल है जिसमें एक हिंदू मुस्लिम दंगे मैं पुलिस ऑफ़िसर चतुर्वेदी (जैकी श्रॉफ़) की मौत हो जाति है ओर वो मरने से पहले अपने बड़े बेटे विक्रम (रितेश देशमुख) की ज़िम्मेदारी अपने छोटे बेटे रॉनी (टाइगर श्रॉफ) को देकर जाते हैं.



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.