Baaghi 3 Public Review: जानें, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म के बारे में क्या है दर्शकों की राय
फिल्म देखने पहुंचे दर्शमों में कुछ ने कहा कि उन्हें फिल्म के गाने भी पसंद आए. चंद लोगों ने यह भी कहा कि यह फिल्म 'बागी 2' और 'बागी' से भी अधिक चलेगी. वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को बेहद बकवास और बेदम होने की बात कहते हुए अपनी नाराजगी भी जताई.
![Baaghi 3 Public Review: जानें, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म के बारे में क्या है दर्शकों की राय Baaghi 3 Public Review: Know, what is the audience opinion about Tiger Shroff and Shraddha Kapoor Baaghi 3 Public Review: जानें, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म के बारे में क्या है दर्शकों की राय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/06184026/Tiger-Shroff-Mass-Action-Still-From-Baaghi-3-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. आज रिलीज हुई इस फिल्म का फर्स्ट और सेकेंड शो देखकर निकले लोगों में से कइयों ने बताया कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है और फिल्म के एक्शन सीन्स काफी अच्छे हैं. कुछ लोगों को फिल्म में दो भाईयों की इमोशनल कहानी भी पसंद आई तो कुछ ने कहा कि उन्हें फिल्म के गाने भी पसंद आए. लोगों ने यह भी कहा कि यह फिल्म 'बागी 2' और 'बागी' से भी अधिक चलेगी.
कुछ लोगों ने फिल्म के बेहद बकवास और बेदम होने की बात कहते हुए अपनी नाराजगी भी जताई. एक ने कहा कि उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. उल्लेखनीय है कि पहले और दूसरे शो में दर्शकों की मौजूदगी का रिस्पॉन्स एवरेज था.
ऐसा अनुमान था कि कोरोना वायरस की दशहत की वजह से टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म बाग़ी 3 प्रभावित होगी. मगर फिल्म के पहले शो को काफ़ी अच्छी ओपनेनिंग मिलती दिख रही है. टाइगर के दमदार ऐक्शन कए दीवाने फ़र्स्ट शो मैं भारी मात्रा में नज़र आए.
यहां पढ़ें
काम से छुट्टी लेकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज़, देर रात किया लॉन्ग ड्राइव को एंजॉय
Box Office पर आज आमने-सामने होंगी 'बागी-3' और 'कामयाब', क्या सिल्वर स्क्रीन पर कर पाएंगी धमाल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)