फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) को हिंदी  सिनेमा के बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. इस फिल्म में कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) भी सफलता की बुलंदियों पर जा पहुंचीं. इस फिल्म ने उनके करियर को वो ऊंचाइयां और देश-विदेश में लोकप्रियता दिलाई जो इससे पहले उन्हें नसीब नहीं हुई थी. शिवगामी का रोल ही अब राम्या के लिए पहचान बन गया है.


आपको बता दें कि राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था. उनके अंकल रामास्वामी जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर हैं. राम्या ने 13 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म नेरम पुलारुमबोल एक मलयालम फिल्म थी जो कि 1984 में बनी थी लेकिन वह देर से रिलीज हो पाई थी. इससे पहले राम्या की तमिल मूवी वेल्लई मनासू रिलीज हुई थी जो 1985 में रिलीज हुई थी जिसके जरिए वह पहली बार दर्शकों के सामने दिखी थीं. 



राम्या का 13 साल की उम्र में शुरू हुआ फ़िल्मी सफर बेहतरीन रहा और उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.इनमें हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फ़िल्में शामिल हैं. राम्या ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम किया था. 2015 में आई बाहुबली: द बिगनिंग में शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया था जिसके बाद राम्या को ये रोल ऑफर हुआ और उनकी किस्मत बदल गई. राम्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 जून, 2003 को कृष्णा वामसी से शादी की थी जो कि तेलुगू मूवी के डायरेक्टर हैं. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम ऋत्विक है.  


ये भी पढ़ें: 


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार!


पति Raj Kaushal के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आईं Mandira Bedi, तस्वीरें शेयर कर ऐसे बयां किया दर्द-ए-दिल