बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का पिछले साल गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था. हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 समारोह एक इमोशनल नोट पर खत्म हुआ, जब इरफान खान को मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. दिवंगत अभिनेता के बेटे बाबिल ने यह अवार्ड एक्सेप्ट किया.
अवार्ड समारोह के होस्ट राजकुमार राव और रितेश देशमुख ने फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 के दौरान दिवंगत अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राव ने इरफान के लिए कहा "आने वाली पीढ़ियां भी आपसे बहुत कुछ सीखेंगी." आयुष्मान खुराना ने एक इरफान को एक कविता डेडिकेट की, जिसे उन्होंने हिंदी में सुनाया और सभी को इमोशनल कर दिया.
आयुष्मान की कविता ते बोल इस तरह थे कि "कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता है, कभी वर्तमान नहीं होता, जब एक कलाकार जाता है तो उसका हमेशा इस तरह से सम्मान नहीं किया जाता है, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता."
पिता के आउटफिट पहनकर आए थे बाबिल
आयुष्मान की कविता से बाबुल की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वह अपने पिता के लिए बोली जाने वाली प्रशंसा के हर शब्द के साथ टूट गया. राजकुमार राव भी भी आंसू पोंछते नजर आए. इस स्पेशल इवेंट के लिए बाबिल ने इरफान के आउटफिट पहने थे. इमोशनल बबिल ने पुरस्कार स्वीकार करने के बाद कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि आप सभी ने खुले मन से मुझे एक्सेप्ट किया है. आपने मुझे बहुत प्यार दिया .मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप और मैं, मिलकर यह यात्रा साथ पूरी करेंगे और हम भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. यह मैं आपसे वादा करता हूं."
यह भी पढ़ें-
Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, कपल ने कहा- ये नई शुरुआत है